मुझे किसी देसी से शादी करनी है! ब्रेकअप खबरों के बीच वायरल हुआ Tara Sutaria का इंटरव्यू

एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया के साथ हुए वायरल मोमेंट के बाद अब एक्ट्रेस और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से चुपचाप अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया. सोशल मीडिया पर हुए ट्रोलिंग और नेगेटिव कमेंट्स को इस फैसले से जोड़ा जा रहा है. इसी बीच तारा का 'देसीपन' और आत्म-सम्मान पर दिया गया पुराना इंटरव्यू फिर चर्चा में है.;

( Image Source:  Instagram: veerpahariya,apdhillon, tarasutaria )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Jan 2026 8:49 AM IST

एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ हुई एक वायरल तस्वीर और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा दिया था. इस वीडियो में तारा स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ गले लगीं और गाल पर किस किया गया, जबकि उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया ऑडियंस में बैठे थे.  लोगों ने वीर के रिएक्शन को देखकर काफी बातें बनाईं और ट्रोलिंग शुरू हो गई। इस घटना के कुछ ही दिनों बाद अब तारा सुतारिया और वीर पहारिया के रिश्ते के खत्म होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

फिल्मफेयर मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों ने बहुत चुपचाप अपना रिलेशनशिप खत्म कर दिया है. अभी तक न तो तारा ने और न ही वीर ने इस ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. लेकिन रिपोर्ट्स कह रही हैं कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. ब्रेकअप का सटीक कारण किसी को नहीं पता, लेकिन कई लोग इसे एपी ढिल्लों वाले कॉन्सर्ट विवाद से जोड़कर देख रहे हैं. उस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव कमेंट्स और ट्रोलिंग हुई थी, जिसने शायद दोनों पर असर डाला हो. 

2025 में शुरू हुआ था रिश्ता 

तारा और वीर का रिश्ता 2025 की शुरुआत में शुरू हुआ था. पहले तो लोग उन्हें प्राइवेट डेट्स पर देखते थे, फिर मार्च में दोनों ने एक फैशन इवेंट में साथ शोस्टॉपर बनकर सबको चौंका दिया. बाद में गणेश चतुर्थी के दौरान उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिकली कन्फर्म कर दिया. दिवाली पर तारा ने वीर के साथ काफी रोमांटिक और प्यार भरी तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे फैंस बहुत खुश हुए थे. दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखते थे और लगता था कि सब कुछ परफेक्ट चल रहा है.

मुझे देसीपन चाहिए 

अब ब्रेकअप की खबरों के साथ तारा के पुराने इंटरव्यू फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक पॉडकास्ट (रणवीर अल्लाहाबादिया के 'द रणवीर शो') में तारा ने खुलकर बताया था कि उन्हें किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी विदेशी से शादी करने को तैयार हैं, तो तारा ने साफ कहा, 'नहीं, मुझे नहीं लगता मैं तो बहुत देसी हूं, और मुझे ये पूरा देसीपन चाहिए. हमारे यहां एक खास तरह का आरामदायक और सहज माहौल होता है चाहे खाने-पीने की बात हो या परिवार की. मुझे यही सब पसंद है, इसलिए मैं वही चाहूंगी.  मुझे सादगी और सुकून चाहिए.

आत्म-सम्मान जरुरी है 

 उन्होंने ये भी कहा कि उनका पार्टनर बहुत आत्म-जागरूक होना चाहिए. तारा बोलीं, 'मुझे जरूरत है कि वो इंसान ये जानता हो कि वो कौन है. अगर आप खुद को अच्छे से समझते हो, तो बाकी सब चीजें अपने आप सही हो जाती हैं. आत्म-सम्मान, खुद की वैल्यू समझना और ये जानना कि आप किन बातों के लिए खड़े हो सकते हो, किन बातों के लिए नहीं ये सब बहुत जरूरी है. ये बातें अब इसलिए फिर से चर्चा में हैं क्योंकि लोग सोच रहे हैं कि क्या वीर उनके इन 'आइडियल पार्टनर' वाले क्राइटेरिया पर खरे उतरे थे या नहीं. 

Similar News