Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के बाद कैप्टन बनेगा ये कंटेस्टेंट, नेहल ने खेला खेल, अब लगेगी घरवालों की क्लास
बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क ने सभी घरवालों और दर्शकों को रोमांच के सफर पर ले गया. अभिषेक बजाज की कप्तानी खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें अगले कप्तान पर टिकी हैं. घर में दोस्ती, रणनीति और ड्रामा का ऐसा खेल चल रहा है कि कोई भी पल कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि अगला कप्तान कौन बनेगा. इस बीच नेहल ने अपनी सूझबूझ और रणनीति का कमाल दिखाया और पूरे खेल की बाजी पलट दी.;
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार दर्शकों को एंटरटेन करने में लगा हुआ है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी घर के अंदर धमाल, हंगामा और खूब सारी नोकझोंक देखने को मिली. पिछले हफ्ते जहां अभिषेक बजाज घर के कप्तान बने थे, वहीं इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क में कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि सभी चौंक गए.
इस बार बिग बॉस ने ऐसा टास्क दिया, जिसके बाद घर का माहौल बदल गया और आखिर में सारी जिम्मेदारी नेहल को दे दी, जिन्होंने ऐसा गेम पलटा, जिससे सभी हैरान रह गए. चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन बनेगा घर का नया कैप्टन?
अभिषेक बजाज की कप्तानी और राशन वाली ड्रामा
कहानी की शुरुआत तब हुई जब अभिषेक बजाज ने राशन खत्म होने की शिकायत बिग बॉस से कर दी. उन्होंने कहा कि घर का राशन कम पड़ गया है और ज्यादा चाहिए. लेकिन बिग बॉस कहां मानने वाले थे. उन्होंने सख्ती से समझाया कि हर किसी की ज़रूरत के हिसाब से राशन पहले ही भेजा जाता है. अगर खाना खत्म हो गया तो उसमें बिग बॉस की कोई गलती नहीं है. इस पर सबने अभिषेक को घूरा तो सही, लेकिन अब खेल को वहीं से नया मोड़ मिल गया.
राशन या कप्तानी
अब बिग बॉस ने अभिषेक के सामने 5 मुश्किल विकल्प रखे. इनमें से सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या वे अपनी कप्तानी छोड़ देंगे या किसी और को आगे लाएंगे. विकल्प में एक था अशनूर को कप्तानी का दावेदार बनाना, जिसके बदले घरवालों को मिलेगा सिर्फ 75% राशन. वहीं दूसरा था 100% राशन लेना लेकिन इसके बदले अभिषेक को अपनी दो दिन की कप्तानी कुर्बान करनी पड़ती. यहां अभिषेक ने बाजी पलट दी और अशनूर को दावेदारी का मौका दे दिया.लेकिन ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं हुआ. बिग बॉस ने स्क्रीन पर एक व्हील घुमाया. और जैसे ही पहिया रुका, नाम आया फरहाना का. अब मुकाबला भिड़ा अशनूर और फरहाना के बीच. टास्क हुआ और बाजी मारी फरहाना ने. अशनूर बाहर हो गईं और फरहाना आगे निकल गईं.
कप्तानी पर बहस और अभिषेक की दोबारा एंट्री
घर के अंदर अभिषेक की कप्तानी पर भी चर्चा छिड़ गई. ज्यादातर घरवाले उनके नेतृत्व से खुश दिखे. शायद इसी वजह से अभिषेक को फिर से कप्तानी की दौड़ में शामिल कर लिया गया. और यहीं से शुरू हुआ असली तमाशा.
पजामा पार्टी वाला टास्क
नई कैप्टेंसी टास्क का थीम था “पजामा पार्टी”. घर को तीन हिस्सों में बांटा गया और हर जगह म्यूजिक चलाकर घरवालों को डांस करना था. नियम साफ था कि जब तक म्यूजिक बज रहा है, किसी को रुकना नहीं है. अब जरा सोचिए, आधी रात में पजामा पहनकर डांस करते घरवाले और ऊपर से टास्क का दबाव. पूरा माहौल कॉमेडी शो में बदल गया.अब इस टास्क की असली जिम्मेदारी थी आवेज़ दरबार पर. उन्हें घरवालों की बिस्तर पर बैठे हुए 10 तस्वीरें खींचनी थीं. शर्त ये कि घरवाले अपनी जगह से हिल नहीं सकते थे. ट्विस्ट ये था कि आवेज़ ने पार्टी ग्लासेस पहने थे जिनसे उनकी आंखें बंद हो गईं. अब तस्वीरें कैसे लेंगे? इस मुश्किल को हल करने के लिए फरहाना और अशनूर को उन्हें गाइड करना पड़ा.
तस्वीरों ने किया खेल खत्म
10 तस्वीरें खिंचने के बाद देखा गया कि अमाल, तान्या, बसीर और ज़ीशान सबसे ज्यादा विज़िबल थे. नतीजा ये हुआ कि वे कप्तानी की दौड़ से बाहर हो गए.इसके बाद दूसरा राउंड हुआ. नेहल ने कुनिका को फोटोग्राफर बनाया. यहां फरहाना और अशनूर के बीच जोरदार बहस हो गई. फरहाना ने कुनिका को तस्वीरें लेने से रोकने की कोशिश की. दोनों में तीखी नोकझोंक हुई. और इसी खींचतान में फिर चार लोग गेम से बाहर हो गए - प्रणित, नीलम, मृदुल और शहबाज़.
फरहाना बनेंगी अगली कैप्टन!
अब घर के चार सदस्य बचे - गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, आवेज़ दरबार और कुनिका. ये चारों कप्तानी की रेस में हैं. लेकिन बिग बॉस के खेल में कुछ भी तय नहीं होता. आखिरकार फैसला इस पर आकर टिक गया कि गौरव खन्ना और फरहाना के बीच टक्कर होगी. यहां सबसे दिलचस्प रोल है नेहल का. क्योंकि अब उसके हाथ में है घर की कप्तानी की चाबी. घरवाले जानते हैं कि अगर उसे चुनाव करना पड़ा तो वह अपनी बेस्ट फ्रेंड फरहाना का ही साथ देगी. और ये बात गौरव के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.
अब बिग बॉस 19 की कैप्टेंसी टास्क ने मोड़ ले लिया है. अभिषेक से शुरू हुआ खेल अब गौरव और फरहाना की लड़ाई पर आकर रुका है. नेहल का फैसला किसे कप्तान बना देगा? क्या गौरव अपनी परफॉर्मेंस से बाजी पलट देंगे या फरहाना दोस्ती का फायदा उठाकर कप्तान बन जाएंगी?बिग बॉस का घर हमेशा की तरह इस बार भी सस्पेंस से भर चुका है और दर्शक अगली कड़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.