Bigg Boss 19 : तमाशे की जरूरत नहीं...Salman Khan की कड़ी नसीहत के बाद Gaurav Khanna के फैंस ने लिया स्टैंड
'बिग बॉस 19' का माहौल अब और रोचक हो चुका है. एक तरफ सलमान खान की सख्त फटकार है, तो दूसरी ओर संदीप सिकंद जैसे बड़े निर्माता का समर्थन. अब देखना यह है कि गौरव खन्ना इस आलोचना और समर्थन के बीच खुद को कैसे साबित करते हैं और शो में आगे उनका गेम किस दिशा में जाता है.

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 19' हर दिन नए-नए मोड़ लेकर आ रहा है. कुनिका सदानंद से लेकर अमाल मलिक तक, घर के कई सदस्य अलग-अलग तरीकों से अपनी पहचान बनाने और दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हीं सब के बीच, मशहूर टीवी एक्टर गौरव खन्ना घर के अंदर कुछ खास सक्रिय नज़र नहीं आ रहे. उनकी चुप्पी और निष्क्रियता पर खुद शो के होस्ट सलमान खान ने भी कड़ी नाराज़गी जाहिर की. वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना को सीधे-सीधे कहा कि वे खेल में बिल्कुल भी योगदान नहीं दे रहे.
सलमान ने कहा, 'अगर इतने लोग मान रहे हैं कि आप खेल में कुछ नहीं कर रहे, तो कहीं न कहीं ये सही है. जब घर में समस्याएं या झगड़े होते हैं तो आप उनसे दूर रहते हैं और भागीदारी नहीं करते. हमें इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन आपके फैंस को लगता है कि शो वाले आपके फुटेज काट रहे हैं. उन्हें कैसे समझाएं कि गौरव खुद ही अपने फुटेज काट रहे हैं?.'
सिर्फ 20 मिनट दिखाई दिए हो
जब गौरव खन्ना ने अपनी सफाई देने की कोशिश की तो सलमान ने और भी सख्त लहजे में कहा, 'एक हफ्ते में शो के 450 मिनट्स का कंटेंट बनता है और उसमें आप सिर्फ 20 मिनट ही दिखाई देते हो. कभी ताली बजाने के लिए 3-4 सेकंड और जोड़ लो. लेकिन बाकी समय आप कहां हो? आखिरी टास्क में आपकी क्या भूमिका थी?.' सलमान ने आखिर में चेतावनी देते हुए कहा, 'हर एक्टर को 'ओवररेटेड' कहे जाने से डरना चाहिए, यह सबसे बुरी बात है. घर में फर्नीचर बनकर मत पड़े रहो, जिसे लोग याद तक न रखें. गौरव, तुम इतने समझदार हो कि मेरी बात समझ सकते हो.'
दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर सलमान की इस फटकार को लेकर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने सलमान की बात से सहमति जताई और गौरव को 'नॉन-परफॉर्मर' बताया, तो वहीं उनके फैंस ने जमकर उनका बचाव किया. फैंस का कहना था कि गौरव का शांत और संयमित रवैया ही उनकी असली पहचान है. जिसमें उन्हें जाने-माने प्रोड्यूसर संदीप सिकंद का भी साथ मिला.
गौरव खन्ना के लिए संदीप सिकंद ने लिया स्टैंड
संदीप सिकंद ने भी गौरव खन्ना का पक्ष लिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वीकेंड एपिसोड थोड़ा देर से देखने का मौका मिला. लेकिन बस इतना कहना है कि गौरव खन्ना, आप अच्छा काम कर रहे हैं. अपने फैन्स को खुश करने के लिए आपको चीखने-चिल्लाने या तमाशा करने की जरूरत नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि आपके फैंस आपको वैसे ही पसंद करते हैं जैसे आप हैं. आप अपनी शर्तों पर खेलें, जब चाहें सामने आएं, और हां, आप दिखाई भी दे रहे हैं.' संदीप ने साफ कहा कि 'बिग बॉस' जैसे शो में हर किसी को अपनी असल पर्सनैलिटी दिखानी चाहिए और दिखावे के लिए किसी नकली ड्रामा का सहारा नहीं लेना चाहिए.
गौरव खन्ना का 'बिग बॉस' सफर
बता दें कि गौरव खन्ना कुछ महीने पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब जीतने के बाद 'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे. दर्शकों को उम्मीद थी कि घर के अंदर वह अपनी पाक-कला और पॉजिटिव एनर्जी से माहौल बदल देंगे. लेकिन अब तक उन्होंने न तो रसोई में कोई बड़ी भूमिका निभाई है और न ही टास्क में उत्साह दिखाया है. उनकी इसी निष्क्रियता की वजह से सोशल मीडिया पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोग उन्हें 'फर्नीचर कंटेस्टेंट' कह रहे हैं, जबकि उनके फैंस अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में गौरव खेल में दमदार वापसी करेंगे.