Baaghi 4 Twitter Review: टाइगर के एक्शन ने मचाई खलबली, एनिमल को बताया पानी कम, फैंस को पसंद आई फिल्म

टाइगर की फिल्म Baaghi 4 थिएटर पर दस्तक दे चुकी है. ट्रेलर और टीजर देख शुरुआत में इस फिल्म को रणबीर सिंह की मूवी एनिमल से कंपेयर किया गया था, लेकिन अब रिलीज के बाद फैंस का कहना कुछ और ही है. कुछ लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे, तो दूसरी ओर फैंस ने सेंसलेस बताया.;

( Image Source:  x-@mandodari_india )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Sept 2025 2:19 PM IST

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है. इस बार फिल्म में ज्यादा पावर पैक्ड एक्शन और वॉयलेंस दिखाया गया है. अब फैंस के बीच उनकी फिल्म ‘बागी 4’ की चर्चा जोरों पर है, जिसमें टाइगर ने फिर से अपने फैंस को एड्रेनालिन और थ्रिल से भर देने का वादा किया था.

जहां फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू के अलावा सोनम बाजवा भी है. फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला था और सीबीएफसी ने 23 कट लगाने के बाद मंजूरी दी. चलिए ऐसे में जानते हैं ट्विटर पर फैंस इस फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं. 

सेंसलेस फिल्म 

जहां इस फिल्म को बेस्ट एक्शन के तौर पर बेचा जा रहा था. वहीं, एक फैंस ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म को बोरिंग और सेंसलेस एक्शन ड्रामा फ़िल्म बताया.

टाइगर ने जीता दिल

#Baaghi4 पहला दिन पहला शो. टाइगर श्रॉफ का ये रूप देखने की उम्मीद नहीं थी! तीखा, तीखा, गहरा, अपने कम्फर्ट ज़ोन से बिल्कुल बाहर, और उन्होंने कमाल कर दिखाया. खलनायक के रूप में संजय दत्त तो बिल्कुल खतरनाक हैं. यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ट्विस्ट का एक ज़बरदस्त कॉम्बो है!!!

एनिमल फिल्म को बताया पानी कम

एनिमल फिल्म को भूल जाओ, मार्को को भूल जाओ. #Baaghi4 सभी क्रूर फिल्मों का असली बाप है. टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग वाकई कमाल की है. प्रिय सलमान खान और एसआरके अब आप बच्चों पर छोड़ सकते हैं.

टाइगर गलत फिल्म में कर रहे मेहनत

#Baaghi4 आखिर बन ही क्यों रही है. भाई गलत तरह की फिल्मों में अपनी मेहनत लगा रहा है. वो भले ही एक एवरेज एक्टर हो, लेकिन हर फिल्म में अपना 100% देता है. #War में उसका अभिनय वाकई शानदार था और #SinghamAgain में तो उसने बाकी भरोसेमंद एक्टर्स को भी मात दे दी.

Similar News