Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने कर ली शादी! वायरल वेडिंग फोटो देखे खुशी से झूमें फैंस

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया. तस्वीर में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड किसी रॉयल वेडिंग जैसा दिखता है. हालांकि फैक्ट-चेक में सामने आया है कि यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाई गई है.;

( Image Source:  Instagram: @rashmikavijay )
By :  रूपाली राय
Updated On : 30 Jan 2026 12:32 PM IST

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की शादी की तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर इतनी खूबसूरत लग रही है कि देखते ही फैंस का दिल धड़क उठा. इसमें दोनों को शादी के जोड़े में दिखाया गया है. रश्मिका लाल-गोल्डन लहंगे में दुल्हन बनकर चमक रही हैं, जबकि विजय शेरवानी पहने दूल्हे की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. बैकग्राउंड में फूलों की सजावट, मंडप और 'Vijay & Rashmika' लिखा हुआ है. कुछ तस्वीरों में महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर, प्रभास, आलू अर्जुन, राम चरण जैसे बड़े-बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं, जैसे वो दोनों को आशीर्वाद दे रहे हों.

फैंस इस तस्वीर को देखकर इतने एक्साइटेड हो गए कि इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोग लिख रहे हैं- अरे वाह, कितनी क्यूट लग रही है जोड़ी!', 'बस अब शादी की डेट कन्फर्म कर दो', 'ये देखकर दिल खुश हो गया, जल्दी से रियल वेडिंग हो जाए' कई फैंस तो इमोजी के साथ दिल, आंखों वाले इमोजी और प्रेमेंट फायर लगा रहे हैं. कोई कह रहा है 'ये देखकर नींद उड़ गई', तो कोई लिख रहा है 'प्लीज गॉड, ये सच हो जाए' फैंस का प्यार देखकर लगता है कि ये जोड़ी उनके लिए कितनी स्पेशल है. 

क्या यह सच है 

लेकिन दोस्तों, सच बताएं तो ये तस्वीर असली नहीं है ये पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से बनाई गई है. कई फैक्ट-चेक रिपोर्ट्स और न्यूज आर्टिकल्स में कन्फर्म किया गया है कि ये इमेजेस फेक हैं. इन्हें किसी फैन या क्रिएटर ने एआई टूल्स जैसे मिडजर्नी या अन्य ऐप्स से बनाया है, सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए. कुछ पोस्ट्स में तो खुद क्रिएटर ने डिस्क्लेमर लिखा है- 'ये एआई-जनरेटेड है, रियल इवेंट नहीं' फिर भी, क्योंकि ये इतनी परफेक्ट लग रही हैं कि लोगों को शक भी नहीं होता. चेहरे, कपड़े, लाइटिंग सब कुछ इतना रियलिस्टिक है कि पहली नजर में लगता है जैसे सच में शादी हो गई हो.

ऐसे हुई थी मुलाक़ात 

असल में विजय और रश्मिका की जोड़ी लंबे समय से फैंस के दिलों में बस चुकी है. दोनों पहली बार 2018 में फिल्म 'गीता गोविंदम' में साथ आए थे. उस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि लोग उन्हें रियल लाइफ कपल मानने लगे. उसके बाद 'डियर कॉमरेड' में भी दोनों ने साथ काम किया. धीरे-धीरे अफवाहें शुरू हुईं कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. 2025 में अक्टूबर में रिपोर्ट्स आईं कि हैदराबाद में प्राइवेट तरीके से उनकी एंगेजमेंट हो गई है. फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद थे. फिर खबरें आईं कि फरवरी 2026 के अंत में, शायद उदयपुर के किसी राजसी पैलेस में शादी हो सकती है. लेकिन दोनों ने कभी ऑफिशियली कुछ कन्फर्म नहीं किया. रश्मिका ने एक इंटरव्यू में बस इतना कहा कि 'जब बात करने का समय आएगा, तो बताएंगे' विजय भी चुप रहे, लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंस में एक-दूसरे के लिए प्यार साफ झलकता है. 

फैंस हैं एक्साइटेड

जैसे हाल ही में रोम में नए साल का जश्न मनाते हुए उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हुईं. रश्मिका ने विजय को पीछे से गले लगाया हुआ दिखा, और विजय की पोस्ट में भी एक लड़की की झलक ऐसी थी कि फैंस ने तुरंत रश्मिका समझ लिया. ऐसे मोमेंट्स देखकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. वे दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं, जैसे कोई अपना फैमिली फंक्शन हो. एआई की ये तस्वीरें देखकर एक बात तो साफ है फैंस कितने क्रिएटिव हो गए हैं! वे अपने फेवरेट जोड़े को खुश देखना चाहते हैं, इसलिए एआई से ऐसी खूबसूरत इमेजेस बना रहे हैं. लेकिन ये भी याद रखना चाहिए कि रियल लाइफ में प्राइवेसी बहुत जरूरी है. वहीं हाल ही में जब मृणाल ठाकुरऔर धनुष की शादी को लेकर अफवाहें उड़ी तो इस जोड़ी की AI जनरेटेड इमेज वायरल हुई थी. हालांकि एक्ट्रेस की टीम ने शादी और डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया था.   

 

Similar News