भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Awasthi और पति पर केस दर्ज, 300 करोड़ का झांसा, 11.5 करोड़ की ठगी का आरोप
मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यापारी से 300 करोड़ रुपये निकालने का झांसा देकर 11.5 करोड़ रुपये ठग लिए गए. इस मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक सिन्हा और अन्य आरोपियों के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.;
मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक बड़ा और चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी से 300 करोड़ रुपये निकालने के बहाने साढ़े 11 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस मामले में भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक सिन्हा (जिन्हें विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान के नाम से भी जाना जाता है) के खिलाफ पंतनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
पीड़ित व्यक्ति का नाम हितेश कांतिलाल अजमेरा है. वे 52 साल के हैं और घाटकोपर के गरोडिया नगर में रहते हैं. उनका पेशा कस्टम क्लियरिंग एजेंट का है, यानी वे सामान की सीमा शुल्क निकासी का काम करते हैं. उनकी कंपनी का नाम सद्गुरुकृपा एजेंसीज है, जो साकीनाका, अंधेरी (पूर्व) में स्थित है. इस ठगी की शुरुआत गोवा में एक जमीन की डील के दौरान हुई. वहां हितेश अजमेरा की मुलाकात शांतिलाल पटेल नाम के व्यक्ति से हुई. शांतिलाल ने उन्हें भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक सिन्हा से मिलवाया. शांतिलाल ने बताया कि दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनके पास मुंबई में एक स्टूडियो है, जहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती है और नए कलाकारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाती है. स्टूडियो का नाम AKS पाठशाला एंटरटेनमेंट बताया गया, जो अंधेरी वेस्ट के लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट में है.
ठगी का पूरा प्लान क्या था?
विवेक सिन्हा ने हितेश अजमेरा को एक बहुत ही लुभावनी कहानी सुनाई. उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों और दूसरे कामों से करीब 300 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह सारी रकम नकद में है और बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (चंपारण) इलाके में एक गोदाम में सुरक्षित रखी हुई है. लेकिन समस्या यह थी कि गोदाम का किराया बहुत ज्यादा बकाया था- 11.50 करोड़ रुपये. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि गोदाम का किराया चुकाकर रकम बाहर निकाल सकें. इसलिए उन्होंने हितेश से मदद मांगी. बदले में उन्होंने वादा किया कि अगर हितेश 11.50 करोड़ रुपये गोदाम का किराया भर दें, तो 300 करोड़ में से 200 करोड़ रुपये उन्हें बिना किसी ब्याज के कुछ सालों के लिए दे दिए जाएंगे यानी इतनी बड़ी रकम बिना ब्याज के मिलने का लालच दिया गया.
कैसे फंसे हितेश अजमेरा?
शुरुआत में हितेश ने इस प्रस्ताव को टालने की कोशिश की. उन्हें शक हुआ, लेकिन 200 करोड़ बिना ब्याज के मिलने का लालच इतना बड़ा था कि वे मान गए. विवेक ने उन्हें गोदाम के मालिक से भी मिलवाया. गोदाम मालिक ने एक समझौते की कॉपी दिखाई, जिसमें लिखा था कि किराया चुकाने पर रकम रिलीज हो जाएगी. ये दस्तावेज देखकर हितेश को पूरा भरोसा हो गया. इसके बाद हितेश ने तीन अलग-अलग किस्तों में कुल 11.50 करोड़ रुपये विवेक सिन्हा के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. यह पैसा मार्च से जुलाई 2024 के बीच ट्रांसफर हुआ था.
ठगी का पता कैसे चला?
ट्रांसफर होने के बाद हितेश अजमेरा शांतिलाल पटेल के साथ बिहार के उस गोदाम तक पहुंचे. लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि विवेक सिन्हा और उनके साथी अचानक गायब हो गए थे न गोदाम का कब्जा मिला, न पैसे वापस आए, और न ही कोई संपर्क हुआ. जब फोन किया तो कोई जवाब नहीं आया. तब जाकर हितेश को अपनी गलती का एहसास हुआ कि वे बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने तुरंत मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक सिन्हा, शांतिलाल पटेल और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी (चीटिंग) का मामला दर्ज किया है। अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) भी इसकी जांच कर रही है.
आकांक्षा अवस्थी कौन हैं?
आकांक्षा अवस्थी भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2016 में बॉलीवुड फिल्म 'रॉकी हैंडसम' से डेब्यू किया था. इसके बाद 2018 में भोजपुरी फिल्म 'दबंग सरकार' में काम किया, जिसमें खेसारी लाल यादव हीरो थे. वे कई भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें व वीडियो नियमित रूप से शेयर करती हैं. यह मामला अभी जांच के दौर में है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह सिर्फ एक घटना थी या इससे पहले भी किसी और को ठगा गया है.