Begin typing your search...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर वीरानी की मौत से फैंस को झटका! शो के नए प्रोमो ने चौंकाया

स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का नया प्रोमो दर्शकों को झकझोर देने वाला है. प्रोमो में मिहिर विरानी का भयानक कार एक्सीडेंट दिखाया गया है, जिसने फैंस को सदमे में डाल दिया है. तूफानी रात, नशे में गाड़ी चलाता मिहिर और जोरदार टक्कर ने कहानी को खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर वीरानी की मौत से फैंस को झटका! शो के नए प्रोमो ने चौंकाया
X
( Image Source:  Instagram: amarupadhyay_officia )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Jan 2026 8:29 AM IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: हाल ही में जारी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के नए प्रोमो वीडियो ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. इस वीडियो में अमर उपाध्याय का किरदार मिहिर विरानी एक भयानक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल दिखाया गया है. फैंस इस सीन को देखकर सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड यह रियलिटी टीवी शो, जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी विरानी का रोल निभा रही हैं, एक ऐसी बहू और गृहिणी का किरदार है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है. शो की कहानी में अब एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो दर्शकों को चौंका देगा.

प्रोमो क्लिप की शुरुआत गोवर्धन विरानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ऑफिस और उनके आलीशान घर शांति निकेतन से होती है, जो आर्थिक संकट में फंस चुके हैं. दोनों जगहें नीलामी में बिकने की कगार पर हैं, और माहौल बेहद तनावपूर्ण दिखाया गया है. फिर स्क्रीन पर तुलसी और मिहिर के बीच एक भावुक बातचीत का दृश्य आता है, जहां तुलसी कहती है कि वह किसी और के दबाव में ये कदम उठा रही है. इसके बाद एक पुराना फ्लैशबैक सीन दिखता है, जिसमें मिहिर तुलसी की तारीफ करता है कि वह संपत्तियों को नीलामी से बचाने के लिए जी-जान लगा रही है.

भयानक प्रोमो

प्रोमो और आगे बढ़ता है अब एक डरावनी तूफानी रात का सीन आता है, जहां जंगल के बीचों-बीच मिहिर अपनी कार चला रहा है. वह नशे में धुत है और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहा होता है. अचानक कार एक स्पीड ब्रेकर से टकराती है और फिर एक बिजली के खंभे से जोरदार धक्के से जा भिड़ती है. एक्सीडेंट का यह सीन इतना भयानक है कि दर्शक सांस रोककर देखते रह जाते हैं. प्रोमो के आखिरी हिस्से में तुलसी सदमे में चीख रही है, और कोई मिहिर का नाम पुकारता सुनाई देता है. पूरे प्रोमो से साफ लगता है कि मिहिर के साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है, और हो सकता है कि उसकी जान ही चली जाए. फैंस कन्फ्यूजन में हैं, लेकिन एक बात पक्की है- शो में जल्द ही एक जबरदस्त चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है जो पूरी कहानी बदल देगा.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीआरपी चार्ट पर क्यों छा रहा है?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीवी पर आने के बाद से ही लगातार टीआरपी चार्ट पर नंबर वन की पोजीशन हासिल किए हुए है. इस शो की रोचक और इमोशनल कहानी, शानदार एक्टिंग और पुराने दिनों की यादें दर्शकों को बांधे रखती हैं. परिवारिक ड्रामा, इमोशनल ट्विस्ट और गहन रिश्तों की कहानी हर हफ्ते लाखों घरों में धमाल मचा रही है. अभी हाल की रेटिंग्स में इसकी टीआरपी 2.3 है और पहुंच 3.0 तक पहुंच गई है, जो बाकी सभी कॉम्पिटिटिव शोज को पीछे छोड़ रही है. यही वजह है कि यह शो टीवी की दुनिया में राज कर रहा है.

शो के बारे में जानें कुछ खास बातें

इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के अलावा रोहित सुचांती, अमन गांधी, शगुन शर्मा, शक्ति आनंद, बरखा बिष्ट, तनीषा मेहता, सुमीत सचदेव जैसे कई टैलेंटेड कलाकार लीड रोल में नजर आ रहे हैं. एकता कपूर ने जुलाई 2025 में अपने इस आइकॉनिक शो का रीबूट वर्जन लॉन्च किया था, जो कुछ ही हफ्तों में टीवी का सबसे पॉपुलर शो बन गया. 'KSBKBT 2' हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस चैनल पर ब्रॉडकास्ट होता है, और दर्शक इसे मिस नहीं करना चाहते.

अगला लेख