मैंने 4 शादियां की है! सुनीता के बयानों से Govinda परेशान, सस्ते में इवेंट्स करने पर फैंस बोले- Downfall ऑफ ची-ची
90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा आजकल अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके छोटे इवेंट्स और स्टेज शो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद उनके डाउनफॉल पर बहस तेज हो गई.;
90 के दशक में गोविंदा (Govinda) का जलवा अलग लेवल का था. वो कॉमेडी, डांस और मासाला एंटरटेनर फिल्मों के किंग माने जाते थे. उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्में की हैं. लेकिन कुछ समय से वह पारिवारिक विवादों से सुर्ख़ियों में हैं. उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कई बार अलग-अलग इंटरव्यू में उनके लिए बातें कहीं. कभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तो कभी वह अपने बच्चो के सपोर्ट में न उतरने की. गोविंदा जो काफी समय से अपने परिवार से अलग भी रह रहे है. लेकिन उन्हें अकसर इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें गोविंदा स्टेज पर डांस करते नजर आए थे. अब उनके ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह छोटे इवेंट्स का हिस्सा बनते है. उनके फैंस उन्हें इस तरह देखकर काफी परेशान है.
लेकिन कुछ उनकी आलोचना करते हुए कह रहे है कि गोविंदा को यह सब इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने वक़्त की कदर नहीं की. वहीं कुछ का कहना है कि इतने बड़े स्टार का डाउनफॉल कैसे हो सकता है. एक यूजर ने गोविंदा का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चीची का डाउनफॉल. जो गोविंदा कभी मर्सडीज और BMW से नीचे की कारों में बैठते नहीं थे. वही गोविंदा अब UP में सस्ती कारों में बैठकर स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी, बर्थडे में नाच रहे हैं. अभी तो ये पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानों और BDC सदस्यों का भी प्रचार करेंगे सस्ती दरों पर.'
वक्त की कद्र न करने वालों का हाल
इस ट्वीट के जवाब में दूसरे शख्स ने लिखा, 'गोविंदा का यह हाल हमें सिखाता है कि सफलता के शिखर पर पैर हमेशा जमीन पर रखने चाहिए. 90 के दशक का वो 'नंबर 1' स्टार आज यूपी की गलियों में छोटे शोज और प्रमोशन के लिए मजबूर है. यह किसी का मज़ाक उड़ाने वाली बात नहीं, बल्कि एक सबक है कि वक्त की कद्र न करने वालों को वक्त बहुत पीछे छोड़ देता है.'
मेरे परिवार का इस्तेमाल हो रहा है
एनआई के साथ इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलकर बात भी की. जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ पिछले 14 साल से साजिश चल रही है. लेकिन मेरी मां का आशीर्वाद और परिवार की पूजा-पाठ से सब सही है मैं कभी परेशान नहीं होता.' उन्होंने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर कहा, 'क्या मैंने चार शादियां की हुई है जिन्होंने की है उनकी बीवियां तो कुछ बोलती नहीं बल्कि खुश है वो लोग.' उन्होंने यह भी कहा कि साजिश के तहत उनके परिवार का इस्तेमाल हो रहा है जो वो लोग खुद भी समझ नहीं पा रहे है. गोविंदा ने अपने भांजे और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा को लेकर भी जिक्र किया कि कुछ समय था कृष्णा का भी यूज किया गया. उससे जानबूझकर ऐसी बातें करवाई जाती थी जिससे हामरे रिश्ते में दरार हो और मेरी इंसल्ट हो. गोविंदा ने यह कहा, 'मैंने कई बार कृष्णा को समझाया था बेटा तुमसे ऐसी बातें होंगी इंटरव्यू में जिससे मेरा अपमान हो लेकिन तुम सावधानी बरतना, लेकिन सुनीता गुस्सा होती थी.' बता दें कि, हाल ही में सुनीता आहूजा ने गोविंदा को लेकर कहा था कि वह बाप नहीं दुश्मन है. शाहरुख खान-सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स अपने बेटे को लॉन्च कर रहे है लेकिन गोविंदा हर्ष के लिए किसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के पास फ़ोन तक नहीं करता. सुनीता ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए कहा था कि गोविंदा 63 का हो गया है अगर यह सच है तो उसे शर्म आनी चाहिए और टीना-हर्ष को बहुत ज्यादा दुख होगा.'
घमंड में ठुकराई कई फ़िल्में
गोविंदा को 'हीरो नंबर 1' के नाम से जाना जाता है, खासकर 90 के दशक में उनकी कॉमेडी और डांस फिल्मों (जैसे हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, राजा बाबू आदि की वजह से. पीक टाइम में उनका स्टारडम इतना ऊंचा था कि उन्होंने एक साथ 70 से ज्यादा फिल्में साइन की थीं, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. लेकिन कई रिपोर्ट्स और इंटरव्यू में गोविंदा ने खुद बताया है कि उन्होंने कई बड़ी फिल्में ठुकराईं, क्योंकि वे खुद को 'नंबर 1 हीरो' मानते थे और कुछ रोल्स को अपनी इमेज के हिसाब से नहीं समझते थे. खास वजहें थी स्टारडम का घमंड वे हीरो रहना चाहते थे, कैरेक्टर रोल या सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे. उन्होंने देवदास में चुन्नीबाबू रोल ठुकराया था. गोविंदा ने कहा कि वे कैरेक्टर रोल नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वे टॉप पर थे. जिसे बाद में जैकी श्रॉफ ने किया. ऐसे तमाम है रोल है जैसे 'ताल' से उन्होंने विक्रांत कपूर, 'गदर: एक प्रेम कथा' से तारा सिंह, चंदानी से रोहित यहां तक की हॉलीवुड की अवतार फिल्म में कैमियों भी रिजेक्ट किया.