क्या हालत हो गई है? स्टेज पर डांस करने पर ट्रोल हुए Govinda, यूजर्स बोले- बीवी ने इज्जत का कबाड़ा कर दिया |Video Viral
90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है. हाल ही में प्रयागराज से सामने आए एक वीडियो में गोविंदा स्टेज पर डांस करते नजर आए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. यूजर्स ने उनके बदले हालात, करियर के उतार-चढ़ाव और निजी जिंदगी पर सवाल उठाए. V
90 के दशक में गोविंदा (Govinda) का जलवा अलग लेवल का था. वो कॉमेडी, डांस और मासाला एंटरटेनर फिल्मों के किंग माने जाते थे. उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्में की हैं. लेकिन कुछ समय से वह पारिवारिक विवादों से सुर्ख़ियों में हैं. उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कई बार अलग-अलग इंटरव्यू में उनके लिए बातें कहीं. कभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तो कभी वह अपने बच्चो के सपोर्ट में नहीं उतरे। गोविंदा जो काफी समय से अपने परिवार से अलग भी रह रहे है. लेकिन उन्हें अकसर इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें गोविंदा स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे है. यह वीडियो प्रयागराज का बताया जा रहा है. लेकिन इसके वायरल होते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
लोगों का कहना है कि गोविंदा के हालात खराब होते जा रहे है. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक जमाने के सुपर स्टार रहे गोविंदा का करियर बॉलीवुड में खत्म हो गया अचानक। 'पार्टनर' के बाद एक दो फिल्म आई जो चल ना सकी कहा जाता है कि सेट पर देर से पहुंचने के कारण गोविंदा का करियर खत्म हुआ. जबकि ऐसा नहीं है बॉलीवुड साजिशों का गढ़ आज डेविड धवन लाख चाह कर भी अपने बेटे वरुण धवन को 'हीरो नंबर 1' नहीं बना पाएं क्योंकि हीरो 'हीरो नंबर 1' तो गोविंदा थे प्रयागराज एक स्कूल की स्टेज से गोविंदा.
यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'क्या हालत हो गई है इनकी.' दूसरे ने कहा, 'दुखद.' एक ने कहा, 'बॉलीवुड के अधिकांश प्रोड्यूसर एक साजिश के तहत गोविंदा के खिलाफ हो गया था। इसीलिए इन्हें फिल्म मिलनी बंद होगई थी.' एक ने कहा, 'समय बडा बलवान होता है जहा एक तरफ कभी ये. स्टार एक छोटे से डान्स स्टेप के करोड़ों लेते थे आज वही मुफ्त मे नाच रहे है....' एक अन्य ने कहा, 'सुनीता ने गोविंदा की इज्जत का कबाड़ा कर दिया.'
पारिवारिक विवाद
अगस्त 2025 में रिपोर्ट्स आईं कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से डिवोर्स के लिए केस फाइल किया है, जिसमें अडुल्टेरी (व्यभिचार), cruelty (क्रूरता), और desertion (परित्याग) के आरोप लगाए गए. लेकिन ये पूरी तरह कन्फर्म नहीं हुआ, और बाद में दोनों तरफ से इसे खारिज किया गया. सुनीता ने कई इंटरव्यू में खुलकर कहा कि गोविंदा पर अफेयर के आरोप लगे हैं. उन्होंने एक न्यूकमर एक्ट्रेस का नाम भी लिया (बिना स्पष्ट रूप से पब्लिक नहीं किया), और कहा कि वो गोविंदा को ब्लैकमेल कर रही है पैसे के लिए. सुनीता ने कहा, 'अगर कन्फर्मेशन मिला तो मैं कभी माफ नहीं करूंगी. 63 की उम्र में ऐसा नहीं करना चाहिए.' उन्होंने ये भी कहा कि ये अफवाहें उनके बच्चों को बहुत प्रभावित कर रही हैं.





