Arijit Singh 10 साल पहले ही लेना चाहते थे रिटायरमेंट, खुद को कई बार किया टॉर्चर; वायरल हुई सिंगर की फेसबुक पोस्ट

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर इंडस्ट्री और फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह लगातार फिल्मी ढांचे में गाने से बोर हो चुके थे और खुद को दोहराता हुआ महसूस कर रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि अरिजीत 2016 में ही रिटायरमेंट का मन बना चुके थे, उसी दौर में उनका सलमान खान से विवाद भी चर्चा में रहा.;

( Image Source:  Instagram: arijitsingh )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 Jan 2026 12:52 PM IST

बॉलीवुड स्टार सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के एक फैसले ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया है. उनके फैंस बेहद उदास और दुखी है. अरिजीत ने अपने एक्स हैंडल पर इस फैसले के पीछे की सोच को खुलकर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि यह फैसला किसी एक वजह से नहीं, बल्कि कई कारणों से लिया गया है. उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह जल्दी बोर हो जाते हैं और खुद को जिंदा महसूस करने के लिए नए म्यूजिक एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

लगातार फिल्मी ढांचे में गाने गाना उन्हें थका चुका था और वह खुद को दोहराते हुए महसूस करने लगे थे. लेकिन क्या उनके फैंस जानते है कि अरिजीत आज से दस साल पहले यानी साल 2016 में ही में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेना चाहते थे.  26 मई 2026 को अरिजीत ने अपने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया था जिसमें खासतौर से उन्होंने सलमान खान से रिक्वेस्ट की थी.

सर मेरा गाना रहने दीजिए 

उन्होंने लिखा था, 'डियर सलमान खान. मैंने सोचा था कि मैं आपसे इस तरह बात नहीं करूंगा. मैं आपको टेक्स्ट करने, कॉल करने और यह बताने की पूरी कोशिश कर रहा था कि आपको गलतफहमी है कि मैंने आपकी बेइज्ज़ती की है. मैंने कभी ऐसा नहीं किया. उस रात शो में गलत समय और गलत माहौल था. फिर भी आपको अपमानित महसूस हुआ और मैं समझ गया और मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस हुआ क्योंकि मैं और मेरा परिवार लंबे समय से आपके फ़ैन रहे हैं. मैंने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन आप कभी समझे नहीं. मैंने माफ़ी मांगी लेकिन आप कभी समझे नहीं. मैंने आपको कितनी बार माफ़ी के मैसेज भेजे, आप भी जानते हैं.

भाईजान मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा 

सिंगर ने आगे लिखा, 'नीता जी के घर पर मैं सिर्फ़ आपसे माफ़ी मांगने आया था लेकिन आप समझे नहीं. कोई बात नहीं, मैं यहां सबके सामने माफ़ी मांगता हूं लेकिन प्लीज़ एक रिक्वेस्ट है कि प्लीज़ 'सुल्तान' में आपके लिए जो गाना मैंने गाया है, उसे न हटाएं. आप चाहते हैं कि कोई और यह गाना गाए, बिल्कुल ठीक है लेकिन कम से कम एक वर्जन तो रखें. मैंने काफ़ी गाने गाए हैं सर. लेकिन मैं अपनी लाइब्रेरी में आपका कम से कम एक गाना रखकर रिटायर होना चाहता हूं प्लीज़ इस फ़ीलिंग को न छीनें. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, मुझे इसके नतीजे पता हैं. लोग अपने दिल और दिमाग से लिखेंगे और फिर भी मुझे लगता है कि मुझे इसे निकाल देना चाहिए. आखिर मुझे इस बात के साथ जीना होगा कि आपने पक्का किया कि मैं आपके लिए न गाऊं, भले ही हममें से बहुतों ने रिक्वेस्ट की थी. मुझे यह भी पता है कि मिस्टर सलमान खान, आपको कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन मैं फैन रहूंगा भाईजान..'

Reddit 

7 साल बाद हुई सलमान से सुलह 

'तुम ही हो' जैसे हिट गाने देने वाले अरिजीत का यह मामला पुराना है. साल 2016 में 'सुल्तान' फिल्म के लिए अरिजीत ने 'जग घूमेया' गाना गाया था, लेकिन बाद में यह गाना फिल्म से हटा दिया गया और राहत फतेह अली खान की आवाज में इस्तेमाल हुआ. बता दें कि, अरिजीत सिंह और सलमान खान के बीच का झगड़ा बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लंबी चलने वाली गलतफहमियों में से एक रहा है. ये कोई फिजिकल फाइट या बड़ा झगड़ा नहीं था, बल्कि एक छोटी-सी बात से शुरू हुई अनबन थी, जो सालों तक चली और इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरी. सबसे पहले ये मामला 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स में हुआ. उस समय अरिजीत सिंह का करियर तेजी से उड़ान भर रहा था. 'तुम ही हो' जैसे गाने से वो सुपरहिट हो चुके थे. लेकिन उस दिन वह काफी थके हुए थे, लगातार रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के कारण. वो कैजुअल कपड़ों और चप्पल में अवॉर्ड लेने पहुंचे. सलमान खान उस शो के होस्ट थे. जब अरिजीत स्टेज पर आए, तो सलमान ने मजाक में कहा, 'सो गए थे क्या? अरिजीत ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया यार. उस वक्त मंच पर सब हंस पड़े, लेकिन ये बात सलमान को बुरी लग गई.

फिल्मों से हटाया गाना

कई लोगों ने इसे सलमान की इंसल्ट मान ली. जिसके बाद सलमान ने 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' से अरिजीत का गाना हटा दिया. समय के साथ चीजें बदल गईं. 2023 में अरिजीत को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट जाते देखा गया. उसके बाद 'टाइगर 3' में अरिजीत ने सलमान के लिए गाना गाया ये उनकी पहली कॉलैबरेशन थी. 2025 में 'बिग बॉस' 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने खुद इस पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मिसअंडरस्टैंडिंग मेरी तरफ से हुई थी. अरिजीत और मैं अच्छे दोस्त हैं. हम साथ में काम कर रहे हैं. अरिजीत के लास्ट वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने सलमान की अपकमिंग फिल्म 'द बैटल ऑफ गलवान' के देशभक्ति गाने 'मातृभूमि' को अपनी आवाज दी है. 

खुद को टॉर्चर किया 

अरिजीत सिंह जो सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं लेकिन म्यूजिक नहीं छोड़ रहे है. वह अपना इंडिपेंडेंट म्यूजिक बनाएंगे, क्लासिकल म्यूजिक में लौटेंगे और नए सिंगर्स से प्रेरणा लेंगे. अरिजीत का करियर 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से शुरू हुआ. वो जीते नहीं, लेकिन उनके टैलेंट को पहचान मिली. 2011 में आई 'मर्डर 2' फिर मोहब्बत' से बॉलीवुड डेब्यू किया, और फिर 'तुम ही हो'से सुपरस्टार बने. दो साल पहले 'द म्यूजिक पॉडकास्ट' इंटरव्यू में अरिजीत ने बताया कि शुरुआत में लोगों को उनकी ओरजिजनल आवाज पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, 'लोगों को मेरी आवाज से नफरत थी. इसलिए उन्होंने खुद को 'टॉर्चर' किया. अपनी आवाज को तोड़-तोड़कर नई टेक्सचर बनाई, रात-रात भर रियाज किया, आवाज थकने तक प्रैक्टिस की, ताकि प्रोजेक्शन और मसल अलग हो जाए. ये आवाज को 'गढ़ने' जैसा था, जैसे मसल बनाने की कसरत. 

Similar News