शो शुरू होने से पहले ही झटका! ‘The 50’ शो से 4 बड़े कंटेस्टेंट आउट
‘The 50’ के ऑनएयर होने से पहले ही बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से चार कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो चुका है, जिससे फैंस हैरान हैं और शो को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.;
‘The 50’ शो अभी टीवी पर आया भी नहीं है, लेकिन शो ने पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं. 1 फरवरी से शुरू होने वाले इस रियलिटी शो को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, क्योंकि इसमें 50 कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क, स्ट्रैटजी और टकराव देखने को मिलने वाला है. लेकिन शुरुआत से पहले ही ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के शुरुआत में ही चार पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो गया है. इनमें ऐसे नाम शामिल हैं, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. शो ऑन-एयर होने से पहले ही बड़े चेहरों के बाहर होने की खबर ने ‘The 50’ को चर्चा का विषय बना दिया है.
रजत दलाल
instagram-@@rajat_9629
फिटनेस इंफ्लुएंसर और पावरलिफ्टिंग चैंपियन रजत दलाल को भला कौन नहीं जानता है. बिग बॉस के बाद वह इस शो में तहलका मचाने के लिए तैयार थे, लेकिन कहा जा रहा है कि फिजिकल टास्क के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में उनका अचानक बाहर होना शो के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
दिग्विजय सिंह राठी
instagram-@digvijay_rathee
‘बिग बॉस 18’ से पहचान बनाने वाले दिग्विजय सिंह राठी से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. उनकी गेम समझ और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए माना जा रहा था कि वह ‘The 50’ में लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे. लेकिन शुरुआती फेज में ही उनके बाहर होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है.
लवकेश कटारिया
instagram-@corrupt_tuber
एल्विश यादव के करीबी माने जाने वाले लवकेश कटारिया भी इस शो का हिस्सा बने थे. सोशल मीडिया पर एक्टिव लवकेश से उम्मीद थी कि वह गेम में मजबूत रणनीति के साथ नजर आएंगे. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका सफर बहुत छोटा रहा और वह शुरुआत में ही बाहर हो गए.
फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू
instagram-@mr_faisu_07
सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख, जिन्हें लोग मिस्टर फैजू के नाम से जानते हैं, भी ‘The 50’ में दिखाई देने वाले थे. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए माना जा रहा था कि वह शो में अलग रंग भरेंगे. हालांकि, खबर है कि उन्हें भी गेम से बाहर कर दिया गया है.
‘बिग बॉस’ से तुलना क्यों?
शो में कई ऐसे चेहरे शामिल हैं, जो पहले बड़े रियलिटी शोज़ में दिख चुके हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ‘The 50’ को ‘बिग बॉस’ की तर्ज पर बना शो बताया जा रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि यहां कंटेस्टेंट्स की संख्या ज्यादा है और गेम की रफ्तार तेज.