पैसे लेकर किया टच, 3 महीने बाद महिला हुई प्रेग्नेंट, Elvish Yadav के शो में Orry के दावे ने मचाई सनसनी

एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंचे सोशल मीडिया सेंसेशन Orry ने बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके ‘टच’ के बाद एक महिला प्रेग्नेंट हो गई.;

Orry and elvish yadav podcast 

(Image Source:  instagram-@the50officialjio_9 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Jan 2026 12:50 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका फैशन स्टेटमेंट या बॉलीवुड पार्टियां नहीं, बल्कि एल्विश यादव के पॉडकास्ट में किया गया एक ऐसा दावा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. बातचीत के दौरान ओरी ने इंडस्ट्री से जुड़े कई किस्से शेयर किए, लेकिन एक खुलासे ने सबको चौंका दिया.

दरअसल हम सभी जानते हैं कि ओरी का एक आइकॉनिक पोज़ है, जिसमें वह अक्सर सेलेब्स के चेस्ट पर हाथ रख फोटो क्लिक करवाते हैं. अब इसे लेकर ओरी ने पॉडकास्ट में कहा कि उनके टच से एक महिला को बच्चा हुआ है. 

ओरी को टच करने के लिए मिली पेमेंट

पॉडकास्ट में ओरी ने बताया कि एक कपल आठ साल से बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसे में महिला के पति ने ओरी से कॉन्टैक्ट किया और कहा कि उसने सुना है कि ओरी के ‘टच’ से कुछ हो सकता है. ओरी ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा कभी दावा नहीं किया, लेकिन सामने वाले की जिद पर वह तैयार हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस ‘टच’ के लिए उन्हें पेमेंट की गई थी. 

तीन महीने बाद वाइफ हुई प्रेग्नेंट

ओरी ने बताया कि उन्होंने महिला को नहीं बल्कि उनके पति को टच किया था. ओरी ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने वैसा ही किया, जैसा उनसे कहा गया था और करीब तीन महीने बाद उस शख्स ने उन्हें बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई है. इस पूरे किस्से को ओरी ने मजाकिया अंदाज में शेयर किया, लेकिन यह बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

सोशल मीडिया पर मचा हल्ला

ओरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाक मान रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. हालांकि, ओरी का अंदाज हमेशा की तरह चुटीला और अलग था, जिसने इस पॉडकास्ट को वायरल बना दिया. हालांकि, पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक के बारे में बहुत सारे खुलासे किए. इतना ही नहीं ओरी ने इब्राहिम अली खान को बेशर्म तक कह दिया.


Similar News