क्या Elvish Yadav करने वाले हैं Jannat Zubair संग शादी! जानें सोशल पर क्यों मचा हल्ला
सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी कुछ नाम अचानक ही चर्चा में आ जाते हैं. अब ऐसा ही कुछ हुआ है एल्विश यादव और जन्नत जुबैर के साथ हुआ है. दोनों की जोड़ी सिर्फ उनकी एक्टिंग या गानों तक सीमित नहीं रह गई, बल्कि फैंस उन्हें एक रियल लाइफ रोमांस में जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक बार फिर एल्विश यादव ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन इस बार मामला किसी विवाद से नहीं जुड़ा बल्कि कहा जा रहा है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यूट्यूबर का नाम एक्ट्रेस जन्नत जुबैर से जोड़ा जा रहा है. दोनों की केमिस्ट्री और नए प्रोजेक्ट्स ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, जिससे हर तरफ उनकी रिलेशनशिप की बातें फैल रही हैं.
खासकर उनके हालिया गाने तेरे दिल में के टीजर और लाफ्टर शेफ में नजर आई नजदीकियों ने चर्चाओं को और हवा दे दी है. लोग हर पोस्ट और हर कमेंट पर नजर रख रहे हैं, और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्ते को लेकर हलचल मची हुई है.
‘तेरे दिल में’ गाने का टीजर हुआ रिलीज
हाल ही में एल्विश और जन्नत का नया गाना 'तेरे दिल में' गाने का टीजर रिलीज हुआ, जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां इस पोस्ट के नीचे लोग कमेंट में कह रहे हैं कि दोनों की जोड़ी अब यूट्यूब क्रैश कर देगी. वहीं, कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच असल में नजदीकियां हैं.
क्या एल्विश करेंगे जन्नत से शादी?
पहले भी कहा जा चुका है कि एल्विश और जन्नत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की फोटो भी वायरल हुई थी, लेकिन आज तक एल्विश या जन्नत में से किसी ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है. साथ ही, अब नए गाने के बाद सोशल पर शादी का हल्ला मच गया है. जहां एक यूजर ने कहा 'सुनने में आ रहा हैं, रॉव साहब का सिस्टम जन्नत जुबैर ने हैक कर लिया हैं. एल्विश यादव और और जन्नत जुबैर दोनों काफी दिनों से एक साथ रह रहे हैं. दोनों लोगों की फैमिली एक भी इस रिश्ते से खुश है. चर्चा तो यही हो चल रही हैं, कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
जिस कम्यूनिटी से करता है नफरत, उसी से प्यार
सोशल मीडिया एक्स पर मोहित नाम के एक यूजर ने दोनों की फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा 'भाई ने उस कम्युनिटी से एक बैडी को अपना बनाया, जिससे वह सबसे ज़्यादा नफ़रत करता था.'
लाफ्टर शेफ में केमिस्ट्री का तड़का
हाल ही में एल्विश और जन्नत लाफ्टर शेफ के नए सीजन में साथ नजर आए थे. शो के दौरान दोनों की नजदीकियां फैंस की नजरों से नहीं बचीं. अक्सर एल्विश जन्नत से फ्लर्ट करते और मजाकिया अंदाज में बात करते दिखाई दिए. यही वजह है कि फैंस ने दोनों के रिश्ते को लेकर और ज्यादा उत्सुकता दिखाई.





