आखिर क्यों AR Rahman ने मांगी माफी, फेमस कॉमेडियन ने बताया कारण, उधर इस एक्टर ने सिंगर को कहा 'वाहियात'
ए आर रहमान जैसे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर का नाम जब विवादों से जुड़ जाए, तो मामला खुद-ब-खुद सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में रहमान के एक बयान ने सोशल मीडिया पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी.
म्यूजिक के जादूगर ए आर रहमान एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. माफी मांगने के बावजूद यह मामला इंटरनेट पर थमता नजर नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग तेज होती गई, तो नेशनल अवॉर्ड विनर गीतकार और सिंगर वरुण ग्रोवर उनके सपोर्ट में सामने आए.
उन्होंने बताया कि आखिर ए आर रहमान ने माफी क्यों मांगी. वहीं दूसरी ओर, कुछ लोगों ने रहमान पर सीधा हमला करते हुए उनके करियर और टैलेंट पर सवाल उठा दिए. इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है.
ये भी पढ़ें :जापान में दिखा Allu Arjun का स्टारडम, एक्टर से मिलते ही रो पड़ी जापानी फैन, VIDEO वायरल
क्या था AR Rahman का बयान?
दरअसल, ए आर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बीते 10 सालों में देश में बढ़े सांप्रदायिक तनाव की वजह से उन्हें काम कम मिला. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. कई यूजर्स ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया और रहमान को जमकर ट्रोल किया. विवाद बढ़ता देख रहमान ने सफाई देते हुए माफी मांगी, ताकि माहौल शांत हो सके. हालांकि, माफी के बाद भी ट्रोलिंग थमी नहीं.
वरुण ग्रोवर ने बताया क्यों मांगी माफी
रहमान के सपोर्ट में वरुण ग्रोवर खुलकर सामने आए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म लगान के फेमस गाने ‘ओ पालनहारे’ का वीडियो शेयर किया. ग्रोवर ने लिखा कि 'पिछले तीन दशकों के सबसे महान म्यूजिक आर्टिस्ट पर उनके निजी अनुभव को लेकर हमला किया गया और गाली-गलौज तक हुई. उनके मुताबिक, रहमान को माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया, जो इस बात का सबूत है कि जहरीली ऑनलाइन भीड़ किसी को भी झुकने पर मजबूर कर सकती है.'
इस एक्टर वाहियात म्यूजिक डायरेक्टर
विवाद यहीं नहीं रुका. एक्टर कमाल राशिद खान ने रहमान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें काम न मिलने की वजह सांप्रदायिक माहौल नहीं, बल्कि उनका “खराब म्यूजिक” है. यहां तक कह दिया गया कि आज के समय में वे “वाहियात म्यूजिक डायरेक्टर” हैं. इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया और बहस और तेज हो गई.





