जापान में दिखा Allu Arjun का स्टारडम, एक्टर से मिलते ही रो पड़ी जापानी फैन, VIDEO वायरल
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों जापान में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म को जापान में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल एक मीट अप के दौरान अल्लू अर्जुन को देख जापानी फैन इतनी इमोशनल हो गई कि वह रोने लगी.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी अब भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में जापान से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक जापानी फैन अल्लू अर्जुन से मिलते ही इमोशनल होकर रो पड़ती है.
इस वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि अल्लू अर्जुन का स्टारडम अब इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी मजबूत पहचान बना चुका है. दरअसल अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रमोशन के सिलसिले में जापान गए थे. जापान में यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो चुकी है.
जापानी फैन हुई इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में जापान में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुई थी. जहां एक फैन मीट के दौरान अल्लू अर्जुन ने वहां मौजूद फैंस से मुलाकात की. मीट अप में फैंस से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक जापानी फैन पर पड़ी, जिसे उन्होंने पहचान लिया और खुद आगे बढ़कर उससे हाथ मिलाया. अचानक मिले इस पल से फैन इतनी इमोशनल हो गई कि उसकी आंखों से आंसू निकल आए. उसे रोता देख आसपास मौजूद लोग उसे संभालते हुए नजर आए.
परिवार संग जापान में क्वालिटी टाइम
प्रमोशन के साथ-साथ अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी लगातार जापान ट्रिप की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं. परिवार संक्रांति से पहले हैदराबाद से रवाना हुआ था और अब करीब एक हफ्ते से जापान में है.
टोक्यो के सेंसो-जी मंदिर में फैमिली फोटो
अल्लू अर्जुन ने खुद भी टोक्यो के मशहूर सेंसो-जी बौद्ध मंदिर में ली गई एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है. तस्वीर में अल्लू अर्जुन, स्नेहा और उनके बच्चे अयान और अरहा के साथ दिखे. हालांकि, फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा अयान के एक्सप्रेशन पर गया, जो फोटो में काफी अनइंटरेस्टेड दिख रहे थे, और इसी बात पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.





