किसी को दुख नहीं पहुंचाना था, विवाद के बाद AR Rahman ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कही ये बात
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने हाल ही में सामने आए सांप्रदायिक विवाद के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने साफ किया कि उनका कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. साथ ही, उन्होंने फैंस से उनकी नीयत को समझने की अपील की.
हाल ही में ऑस्कर विजेता म्यूज़िक कंपोज़र एआर रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. BBC नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि तकरीबन 8 साल से काम मिलना कम हो गया है. ऐसा बदलते पावर डायनामिक्स और शायद कम्युनल पक्षपात के कारण हो रहा है.
अब इस बयान के बाद कंगना से लेकर कई बड़े लोगों ने उन पर सवाल उठाए और अब इस कड़ी में एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ दी है. म्यूज़िक कंपोज़र ने वीडियो शेयर कर कहा कि 'उनका मकसद कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.'
मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था
एआर रहमान ने वीडियो में कहा कि 'भारत मेरे लिए हमेशा प्रेरणा, गुरु और घर रहा है. संगीत मेरे लिए लोगों से जुड़ने, जश्न मनाने और हमारी संस्कृति का सम्मान करने का तरीका है. मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी सच्चाई और भावनाओं को समझें. उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन्हें ऐसा माहौल देता है, जहां हर तरह की आवाज़ और क्रिएटिविटी को रिस्पेक्ट किया जाता है. '
कलात्मक यात्रा और उपलब्धियां
इस वीडियो में एआर रहमान ने अपने करियर की कुछ खास अचिवमेंट्स के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने Wave Summit में Jala प्रोजेक्ट पेश किया. यंग नागा संगीतकारों के साथ स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा तैयार की. Sunshine Orchestra को मेंटर किया और Secret Mountain बैंड बनाया, जो भारत का पहला मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड है. इसके अलावा, उन्होंने रामायण की स्कोरिंग हंस ज़िमर के साथ की, जिसने उनके म्यूजिक और नजरिए को और भी रिच बनाया.
फैंस मेरी नीयत को समझें
वीडियो के आखिर में एआर रहमान ने भारत के लिए अपनी आभार जाहिर किया. उन्होंने कहा कि 'उनका मकसद हमेशा ऐसा म्यूजिक बनाना है, जो अतीत का सम्मान करे, वर्तमान को खुशहाल बनाए और फ्यूचर को इंस्पायर्ड करें. उन्होंने अपने फैंस से भी कहा कि वे उनकी नीयत को समझें और संगीत के जरिए उनके साथ जुड़े रहें.





