Mardaani 3 X Review: चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर हार्ड-हिटिंग थ्रिलर, स्लो ओपनिंग के साथ जानिए क्या कह रहे हैं एक्स रिव्यू
मर्दानी 3 आज 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. रानी मुखर्जी एक बार फिर ACP शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी यह एक्शन-थ्रिलर चाइल्ड ट्रैफिकिंग और भिखारी माफिया जैसे गंभीर मुद्दे को उठाती है. फिल्म में महिला विलेन अम्मा (मल्लिका प्रसाद) और शिवानी के बीच विचारधाराओं की टक्कर देखने को मिलती है.
Mardaani 3 Review: 'मर्दानी 3' आज यानी 30 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो चुकी है. यह फिल्म रानी मुखर्जी की पॉपुलर फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसमें वो फिर से ACP शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में हैं. निर्देशक अभिराज मिनावाला की यह एक्शन-थ्रिलर चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बेस्ड है, जहां एक महिला विलेन (मल्लिका प्रसाद) के खिलाफ रेस अगेंस्ट टाइम चलती है. फिल्म में जानकी बोदीवाला और अन्य कलाकार भी हैं. यह एक बेहद इंट्रेस्टिंग और थॉट-प्रोवोकिंग कॉन्सेप्ट है कानून के विपरीत खड़ी दो मजबूत महिलाएं, अपनी-अपनी विचारधाराओं और सिद्धांतों की रक्षा के लिए आमने-सामने है.
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित 'मर्दानी 3' इसी विचार को स्क्रीन पर खास बना दिया है. बॉलीवुड की सबसे दमदार महिला पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) एक बार फिर बाल तस्करी और भिखारी माफिया के एक भयावह मामले को सुलझाने के लिए लौटी हैं. इस बार उनकी दुश्मन है अम्मा (मल्लिका प्रसाद), जो अपराधियों के बीच अपनी क्रूरता और बेरहमी के लिए कुख्यात है. एनआईए द्वारा शिवानी को राजदूत साहू की बेटी रूहानी को बचाने का जिम्मा सौंपा जाता है. केयरटेकर की बेटी झिमली के साथ लुका-छिपी खेलते हुए दोनों बच्चियों का अपहरण हो जाता है. जांच में रूहानी की रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आती है, जबकि झिमली की 'नेगेटिव'. पहले हाफ का अंत कई सस्पेंस भरे अनसुलझे सवालों के साथ होता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है.
एक्स रिव्यू
फिल्म अभी-अभी रिलीज़ हुई है, इसलिए शुरुआती ऑडियंस रिएक्शन और एक्स हैंडल पर मिले फर्स्ट-डे रिव्यूज के आधार पर पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट्स ये हैं- Filmy Gautam लिखते है, '#मर्दानी3 #रानीमुखर्जी को अपराधियों की जमकर धुलाई करते देखना एक अलग ही तरह का आनंद है. संयम और तीखे व्यंग्य का उनका बेजोड़ बैलेंस हमेशा की तरह तारीफे काबिल है. ड्रामा भी ज्यादातर दमदार है, लेकिन पहले दो भागों वाला जोश गायब है. इस बार उतना मजा नहीं है. इंटरवल से पहले का सस्पेंस भी अनुमान के मुताबिक है. मल्लिका प्रसाद खलनायक के रूप में ठीक हैं, लेकिन 'मर्दानी' की दुनिया में उनसे जैसी उम्मीद की जाती है, वैसा असर नहीं दिखा. रोमांच की कमी खल रही है. उम्मीद है कि दूसरे भाग में चीजें बेहतर होंगी.
@MRSURAJ1782 ने लिखा, 'अभी-अभी #Mardaani3 देखी समीक्षा /5 रेटिंग. कहानी दमदार और बेहद रिलेवेंट है. यह क्राइम और न्याय के मूल विषय पर टिकी रहती है और पूरी कहानी को गंभीरता से आगे बढ़ाती है. प्लाट ईजी है लेकिन इमोशनली रूप से मजबूत है और अंत तक आपका ध्यान खींचे रखता है.'
@MovieMasala_24 ने लिखा, '#मर्दानी3 का पहला भाग एंटरटेनिंग और ठीक-ठाक गति में चलने वाली फिल्म है. #रानीमुखर्जी और मल्लिका प्रसाद (अम्मा के रूप में) दमदार एक्टिंग करती हैं और फिल्म को आगे बढ़ाती हैं. कहानी की स्ट्रक्चर और किरदारों का विकास बखूबी किया गया है. कुल मिलाकर, एक आशाजनक फिल्म है.
क्या कहती है फिल्म
फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स की बात करें तो, ज्यादातर लोगों ने तारीफ की है. रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस सबसे मजबूत पक्ष है. वो फिर से कमाल की फीयरलेस और इंटेंस कॉप के रूप में नजर आई हैं. कई लोगों ने कहा है कि वो पूरी फिल्म को अकेले कंधों पर उठाती हैं और उनकी एक्टिंग आउटस्टैंडिंग है. स्टोरी इंटेंस, रिलेवेंट और हार्ड-हिटिंग है. चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे सेंसटिव टॉपिक को अच्छे से हैंडल किया गया है, इमोशनल इंपैक्ट मजबूत है. क्लाइमेक्स बहुत पावरफुल और इमोशनली हैवी बताया जा रहा है. फिल्म का मैसेज (लड़कियों की सुरक्षा, ट्रैफिकिंग के खिलाफ) अच्छे से पहुंचता है. कुछ रिव्यूज में इसे 'पैसा वसूल मास थ्रिलर' कहा गया है, एंगेजिंग और ब्रूटल एक्शन के साथ. विलेन (खासकर महिला एंटागोनिस्ट) को क्रिपी और फॉर्मिडेबल बताया जा रहा है, जो फिल्म को नया ट्विस्ट देता है.
2 करोड़ के आसपास एडवांस ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी है. एडवांस बुकिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन कमजोर, जैसे ₹2 करोड़ के आसपास एडवांस, और स्लो स्टार्ट. 'बॉर्डर 2' जैसी बड़ी फिल्मों के साथ कॉम्पिटिशन में पिछड़ रही है. कुछ लोगों को लगता है कि प्लॉट सिंपल है, लेकिन पहले पार्ट्स की तुलना में नया नहीं लगता या प्रेडिक्टेबल हो सकता है. शुरुआती रिव्यूज में कुछ ने इसे 'सॉलिड' लेकिन 'एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं' कहा है. अगर आप बहुत हाई एक्शन या कुछ नया एक्सपेक्ट कर रहे हैं, तो थोड़ा डिसअपॉइंट हो सकते हैं. ओवरऑल, क्रिटिकल रिव्यूज अभी लिमिटेड हैं. लेकिन ऑडियंस रिएक्शन ज्यादातर पॉजिटिव हैं, खासकर रानी की फैंस के लिए.





