Begin typing your search...

इससे अच्छा था रिलीज न करते! Netflix पर Dhurandhar देख फैंस का फूटा गुस्सा, कुछ डायलॉग हुए म्यूट, तो कुछ पर लगे कट

रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' अब Netflix पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन OTT रिलीज के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है. थिएटर में ‘A’ सर्टिफिकेट पाने वाली इस एक्शन स्पाई थ्रिलर को OTT पर कथित तौर पर सेंसर कर दिया गया है. दर्शकों का आरोप है कि कई डायलॉग म्यूट किए गए हैं और करीब 9-10 मिनट के सीन काट दिए गए हैं.

इससे अच्छा था रिलीज न करते! Netflix पर Dhurandhar देख फैंस का फूटा गुस्सा, कुछ डायलॉग हुए म्यूट, तो कुछ पर लगे कट
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Jan 2026 12:11 PM IST

Dhurandhar On OTT: Netflix : रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई और लोगों ने इसे खूब पसंद किया. अब यह फिल्म घर-घर पहुंचने के लिए तैयार है, क्योंकि यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. दिसंबर 2025 में थिएटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म अब ऑनलाइन देखने वालों के लिए अवेलेबल है, जिससे फैंस घर बैठे इस एक्शन से भरी स्पाई थ्रिलर को दोबारा एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. जैसे ही फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई, सोशल मीडिया पर फैंस की शिकायतों और गुस्से की बाढ़ आ गई. बहुत सारे दर्शकों ने आरोप लगाया कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए बुरी तरह से सेंसर (काट-छांट) किया गया है.

फिल्म को थिएटर में 'ए' सर्टिफिकेट (केवल अडल्ट्स के लिए) मिला था, यानी इसमें कुछ हिंसक सीन, गालियां और मजबूत भाषा थी. फैंस को उम्मीद थी कि ओटीटी पर, जहां ज्यादातर 18+ उम्र के लोग देखते हैं, पूरी बिना कट वाली फिल्म मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि कई डायलॉग्स को म्यूट (आवाज बंद) कर दिया गया है. गालियां और आपत्तिजनक शब्दों को सेंसर कर दिया गया या बीप कर दिया गया. फिल्म से लगभग 9-10 मिनट के सीन काट दिए गए हैं. थिएटर वर्जन में फिल्म की लंबाई करीब 3 घंटे 34 मिनट थी, जबकि नेटफ्लिक्स पर यह 3 घंटे 25 मिनट की रह गई है. फैंस बहुत निराश हैं और कह रहे हैं कि अगर अच्छे-अच्छे सीन ही काट दिए तो ओटीटी पर रिलीज करने का क्या फायदा?.

फैंस हुआ मूड खराब

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने लिखा, '@Netflixindia से बहुत निराशा हुई. सब लोग बिना सेंसर वाला वर्जन देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन आपने इसे सेंसर क्यों कर दिया. 'ए' रेटेड फिल्म को सेंसर करना तो मजाक है. 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में तो कोई कट नहीं लगाया गया था.' दूसरे ने कहा, 'ओटीटी पर भी सेंसरशिप लगा रखी है. बिना सेंसर वाली नहीं है बहुत निराशा हुई.' कई लोगों ने पूछा कि 18+ प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को इतना सेंसर करने की क्या जरूरत है? क्या हम सब छोटे बच्चे हैं?. वहीं कुछ ने तो यह तक कह दिया इतना ही कट लगाना था तो रिजीज ही क्यों किया इससे अच्छा न करते.'

फिल्म की कहानी और कलाकार

'धुरंधर' एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं रणवीर सिंह, साथ ही अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े-बड़े कलाकार. कहानी भारत के खुफिया ब्यूरो के प्रमुख अजय सान्याल (आर. माधवन) के इर्द-गिर्द घूमती है. वे पाकिस्तान से चल रहे एक बड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए सीक्रेट ऑपरेशन चलाते हैं. रणवीर सिंह का किरदार हमजा एक रहस्यमयी भारतीय एजेंट है, जो कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसकर खुफिया जानकारी जुटाता है और आतंकी गतिविधियों को जड़ से उखाड़ फेंकता है.

फिल्म के बारें में

यह फिल्म कुछ असली घटनाओं से प्रेरित है, जैसे आईसी-814 विमान हाईजैक और 2001 का संसद हमला. एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति से भरी यह कहानी थिएटर्स में लोगों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा और दुनिया भर में 1300 करोड़ से ज्यादा कमाए। लेकिन अब ओटीटी पर सेंसरशिप के कारण फैंस निर्माताओं और नेटफ्लिक्स पर नाराज हैं. 'धुरंधर' एक शानदार एक्शन फिल्म है, लेकिन ओटीटी वर्जन में बदलाव देखकर फैंस का मूड खराब हो गया है. कई लोग कह रहे हैं कि थिएटर में देखी गई वाली वाली फील अब घर पर नहीं मिल रही. उम्मीद है कि आगे कोई अनकट वर्जन आए या मेकर्स इस पर कोई बयान दें.

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख