'Baaghi 4' पर चली सीबीएफसी की कैंची, कंडोम जैसे डायलॉग्स और न्यूड सीन समेत लगे 23 कट, मिला ए सर्टिफिकेट
निर्देशक ए. हर्षा की पहली बॉलीवुड फिल्म को पास होने के लिए 23 सीन हटाने पड़े और कई डायलॉग बदलने पड़े. सेंसर बोर्ड को फिल्म में हिंसा, बोल्ड सीन और कुछ डायलॉग आपत्तिजनक लगे, जिन पर कैंची चलानी पड़ी. इतने बदलावों के बाद फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है.
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. लेकिन यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था. डायरेक्टर ए. हर्षा की पहली बॉलीवुड फिल्म को पास होने के लिए 23 सीन हटाने पड़े और कई डायलॉग बदलने पड़े. सेंसर बोर्ड को फिल्म में वॉयलेंस, बोल्ड सीन और कुछ डायलॉग आपत्तिजनक लगे, जिन पर कैंची चलानी पड़ी.
इतने बदलावों के बाद फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी अब टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन ऑडियंस देख पाएंगे, लेकिन थोड़े बदले हुए रूप में. कट्स और एडिट्स के बावजूद फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट कम नहीं हुई है.
खून-खराबे और हिंसा पर लगी कैंची
बागी फ्रैंचाइज़ी हमेशा अपने हाई-वोल्टेज एक्शन और खतरनाक स्टंट्स के लिए जानी जाती रही है. लेकिन इस बार डायरेक्टर ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हिंसा और खून-खराबे को नए लेवल पर पेश किया. सेंसर बोर्ड को यही नागवार गुज़रा. एक सीन जिसमें न्यूडिटी दिखाई गई थी, उसे पूरी तरह काट दिया गया.
इन सीन पर चली कैंची
फिल्म में कई ऐसी सीन हैं, जो सेंसर बोर्ड को सही नहीं लगे. जैसे एक किरदार के कफन पर खड़े होने वाले सीन बोर्ड को पूरी तरह हटाना पड़ा. महज एक सेकंड का शॉट जिसमें सिगरेट को निरंजन दिए से जलाते दिखाया गया था. इस पर भी कैंची चली. हरनाज संधु के गाने 'ये मेरा हुस्न' में संजय दत्त का एम्प्यूटेड हाथ से सिगरेट जलाने वाला सीन भी सेंसर की नजर में आपत्तिजनक निकला. इसके अलावा, फिल्म के एक सीन में यीशु मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंका जाता है, उसे भी डिलीट किया गया. इनके अलावा कई हिंसक शॉट्स को छोटा कर दिया गया ताकि खून की मात्रा थोड़ी कम हो सके.
डायलॉग्स पर भी पड़ी गाज
सिर्फ सीन ही नहीं, बल्कि कई डायलॉग्स ने भी सेंसर बोर्ड का ध्यान खींचा. डायलॉग्स जैसे 'भाई तुझे कॉन्डम में ही रहना चाहिए था' से ‘कॉन्डम’ शब्द म्यूट कर दिया गया. 'फिंगरिंग' जैसे शब्द को बदलकर दूसरा शब्द डाल दिया गया और कुछ डायलॉग्स को हल्का-फुल्का एडिट किया गया, ताकि अश्लीलता कम लगे.
कब होगी फिल्म रिलीज?
बागी 4 फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएंगे. इस फिल्म से हरनाज बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म फैंस को लुभा पाएगी या नहीं?





