Begin typing your search...

ऐसा क्या हुआ कि अपने ही फेवरेट रेस्टोरेंट पर ताला लगाने जा रही शिल्पा शेट्टी, बास्टियन बांद्रा का आखिरी दिन कब?

मुंबई का मशहूर नाइटलाइफ़ डेस्टिनेशन बास्टियन बांद्रा अब इतिहास बनने जा रहा है। शिल्पा शेट्टी के इस फेवरेट रेस्टोरेंट पर जल्द ही ताला लगने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गुरुवार को बास्टियन बांद्रा का आखिरी दिन होगा. यह रेस्टोरेंट अपनी शानदार लोकेशन, लक्ज़री माहौल और फिल्मी सितारों की मौजूदगी के लिए खासा लोकप्रिय रहा.

ऐसा क्या हुआ कि अपने ही फेवरेट रेस्टोरेंट पर ताला लगाने जा रही शिल्पा शेट्टी, बास्टियन बांद्रा का आखिरी दिन कब?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Sept 2025 12:18 AM IST

मुंबई के पॉपुलर रेस्टोरेंट बास्टियन बांद्रा (Bastian Bandra), जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने को-ओन किया था, अब हमेशा के लिए अपने दरवाजे बंद करने जा रहा है. गुरुवार (4 सितंबर) को इस रेस्टोरेंट का आखिरी दिन होगा. यह फैसला उस वक्त सामने आया है जब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.

शिल्पा शेट्टी ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट कर इस रेस्टोरेंट के बंद होने की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि 'इस गुरुवार एक युग का अंत हो रहा है, जब हम मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक बास्टियन बांद्रा को अलविदा कहेंगे. यह वह जगह है जिसने हमें अनगिनत यादें दीं, अविस्मरणीय रातों का तोहफ़ा दिया और शहर की नाइटलाइफ़ को नई पहचान दी. अब यह अपने सफर का आख़िरी अध्याय लिखने जा रहा है.

शिल्पा का इमोशनल पोस्ट

अपनी पोस्ट में शिल्पा ने आगे लिखा कि 'इस यादगार जगह को सम्मान देने के लिए हम अपने खास मेहमानों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन कर रहे हैं – एक रात जो nostalgia, ऊर्जा और जादू से भरी होगी. यह शाम बास्टियन बांद्रा की उस पूरी यात्रा का जश्न होगी जिसने शहर की नाइटलाइफ़ को एक अलग पहचान दी. हालांकि हम बास्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं, लेकिन हमारा गुरुवार का खास रिवाज ‘आर्केन अफेयर’ अगले हफ्ते से ‘बास्टियन एट द टॉप’ में जारी रहेगा, जहां यह विरासत एक नए अध्याय और नए अनुभवों के साथ आगे बढ़ेगी.'

बास्टियन: मुंबई की ग्लैमरस पहचान

2016 में लॉन्च हुआ बास्टियन मुंबई के फूड और सोशल सर्कल का अहम हिस्सा बन गया था. रेस्टोरेंट अपनी शानदार इंटीरियर्स, सी-फूड मेन्यू और हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स के लिए जाना जाता था. यहाँ बुराटा सलाद, मंगोलियन लैम्ब और लॉब्स्टर बम जैसे स्पेशल डिशेज़ लोगों को बेहद पसंद आते थे.

इस रेस्टोरेंट में अक्सर मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, रितेश और जेनेलिया देशमुख, अनन्या पांडे, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स नज़र आते थे.

धोखाधड़ी के आरोपों से घिरी शिल्पा शेट्टी

हालांकि, बास्टियन के बंद होने की खबर शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी केस से भी जुड़ रही है. दोनों पर बिजनेसमैन दीपक कोठारी से लगभग 60–60.4 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है. आरोपों के मुताबिक यह रकम उनके पुराने कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए बतौर लोन दी गई थी, जिसका गलत इस्तेमाल किया गया. यह मामला साल 2015 से 2023 के बीच का बताया जा रहा है.

बास्टियन का अगला चैप्टर: अब बनेगा 'अम्माकाई'

बास्टियन हॉस्पिटैलिटी के फाउंडर और सीईओ रंजीत बिंद्रा ने मीडिया से कहा कि 'बांद्रा हमारी शुरुआत थी, और भले ही वह अध्याय अब बंद हो रहा है, लेकिन दो नई कहानियाँ लिखे जाने का इंतज़ार कर रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि अब इस लोकेशन को नया रूप दिया जाएगा. मध्य अक्टूबर से, प्रतिष्ठित बांद्रा स्पेस 'अम्माकाई' में बदल जाएगा, जो एक विशेष साउथ इंडियन रेस्टोरेंट होगा। 'अम्माकाई' का अर्थ है 'मां का हाथ', जो आराम, अपनापन और प्रामाणिकता का प्रतीक है.

bollywood
अगला लेख