इस बार Shilpa Shetty के घर नहीं आएंगे गणपति बप्पा, एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए बताई वजह
शिल्पा के लिए यह साल बेहद भावनात्मक हो गया है क्योंकि लंबे समय से चली आ रही उनकी गणपति बप्पा की परंपरा पहली बार टूट रही है. हालांकि, उनके फैंस और चाहने वाले इस मुश्किल घड़ी में उन्हें और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार और सहारा दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति बप्पा को धूमधाम से अपने घर लेकर आती हैं. उनका गणेश चतुर्थी उत्सव हमेशा से ही इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा चर्चित और भव्य आयोजनों में गिना जाता है. शिल्पा के घर पर होने वाले बप्पा के आगमन और विसर्जन में कई सितारे शामिल होते हैं और उनके फैंस भी बेसब्री से इस पल का इंतज़ार करते हैं. लेकिन इस साल सभी के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. शिल्पा शेट्टी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह सूचना शेयर की कि इस बार वह गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगी.
उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, 'प्रिय दोस्तों, भारी मन से आपको इन्फॉर्म करना पड़ रहा है कि परिवार में हमारे किसी प्रियजन का निधन हो गया है. इस कारण, इस साल हम गणपति बप्पा को घर नहीं ला पाएंगे. परंपरा और रीति-रिवाज के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इस दौरान किसी भी धार्मिक या उत्सव से जुड़े कार्यों से दूर रहेंगे. इस कठिन समय में हम आपकी संवेदनाओं और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं. स्नेह सहित, कुंद्रा परिवार.'
फैंस हुए निराश
यह खबर सुनकर उनके फैंस और चाहने वाले भी इमोशनल हो गए क्योंकि अब तक हर साल शिल्पा पूरे उत्साह और प्यार से गणपति बप्पा का स्वागत करती आई हैं. पिछले साल उन्होंने अपने परिवार के साथ गणपति उत्सव का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पति राज कुंद्रा और बेटी समीशा के साथ वे बेहद खुश नज़र आई थी. उन्होंने उस वीडियो के साथ लिखा था, 'गणपति बप्पा मोरया साल का सबसे प्रिय समय आ गया है बप्पा के स्वागत के लिए दिल और घर दोनों खोल रहे हैं.'
'मेहर' की शूटिंग में व्यस्त
वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेहर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म पंजाब के ग्रामीण बैकग्राउंड पर बेस्ड एक इमोशनल कहानी है. इसमें करमजीत नाम के व्यक्ति की ज़िंदगी दिखाई जाएगी, जो एक पिता, पति और बेटे के रूप में अपनी गरिमा और सम्मान को फिर से पाने के लिए संघर्ष करता है. कई मुश्किलों के बावजूद उसका अटूट हौसला और धैर्य उसे अपने परिवार के लिए लड़ने की प्रेरणा देता है.
फिल्म 'सुखी' में लास्ट अपीयरेंस
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी हाल ही में सोनल जोशी की फिल्म 'सुखी' में दिखाई दी थी. यह फिल्म 38 साल की पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत कालरा की कहानी थी, जो अपनी नीरस दिनचर्या से ऊबकर दिल्ली जाती है और अपने पुराने दोस्तों से मिलने पर अपनी ज़िंदगी में नया एक्साइटमेंट पाती है. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे सुखी सिर्फ़ एक पत्नी और मां की पहचान से आगे बढ़कर फिर से अपनी असली पहचान तलाशती है. आने वाले समय में शिल्पा एक बड़ी कन्नड़ फिल्म 'केडी: द डेविल' में नज़र आएंगी. इस एक्शन ड्रामा को निर्देशक प्रेम बना रहे हैं. इसमें ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं और साथ ही संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानाय्या और नोरा फतेही भी नज़र आएंगे.





