Begin typing your search...

सोशल मीडिया में मचा खेसारी लाल यादव की मौत का हल्ला! एक्टर ने बताई इस Viral दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के निधन की खबर वायरल हो गई, जिससे उनके फैंस में अफरातफरी मच गई। पोस्ट में दावा किया गया कि उन्होंने हार्ट अटैक से इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फैन्स ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दी और भावुक पोस्ट शेयर किए. हालांकि, खुद खेसारी लाल यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके साफ किया, "रे हम जिंदा बानी.

सोशल मीडिया में मचा खेसारी लाल यादव की मौत का हल्ला! एक्टर ने बताई इस Viral दावे की सच्चाई
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Sept 2025 4:30 PM IST

सोशल मीडिया में हर दिन हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होता है तो वहीं आए दिन दावा भी अजीबो गरीब किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से भोजपुरी सिनेमा में गजब का भौकाल देखा जा रहा है इसी कड़ी में अब सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर सोशल मीडिया पर मंगलवार को अचानक एक चौंकाने वाली अफवाह फैल गई. फेसबुक और व्हाट्सऐप पर वायरल हुई एक पोस्ट में दावा किया गया कि खेसारी लाल यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. यह खबर इतनी तेजी से फैली कि उनके फैन्स सदमे में आ गए और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे. किसी ने उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर किए तो किसी ने उनके सुपरहिट गानों पर भावुक पोस्ट लिख डाले.

देखते ही देखते खेसारी लाल यादव के निधन की झूठी खबर ने पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके करोड़ों चाहने वालों को हिला कर रख दिया. अफवाह इतनी बढ़ गई कि हजारों फैन्स ने मान लिया कि उनका पसंदीदा स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहा. खेसारी लाल यादव की मौत की अफवाह फैलते ही फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई. उनके चाहने वालों ने लिखा कि भोजपुरी इंडस्ट्री ने बड़ा सितारा खो दिया. कई फैन्स ने उनकी फिल्मों और गानों के जरिए भावुकता जाहिर की.

खेसारी लाल यादव का रिएक्शन

जब अफवाह हद से ज्यादा फैल गई तो खुद खेसारी लाल यादव को सामने आना पड़ा. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा 'रे हम जिंदा बानी, मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग. उनकी यह सफाई देखकर फैन्स को राहत मिली और कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फैन्स ने कहा कि इस तरह की झूठी खबरें किसी के परिवार और चाहने वालों को परेशान कर देती हैं. उन्होंने लिखा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.

किसने उड़ाई मौत की अफवाह?

जानकारी के मुताबिक, खेसारी लाल यादव के निधन की खबर Aryan Rajput Official नामक फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई थी. इसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा गया कि 'भोजपुरी जगत के मशहूर गायक-अभिनेता स्व. खेसारी लाल यादव.' इस पोस्ट के बाद अफवाह ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलना शुरू कर दिया. अफवाह के बीच यह जानना जरूरी है कि खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. हाल ही में उनका गाना ‘गईल जबसे मिल के’ रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ स्वाति पांडे नजर आ रही हैं. गाने को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इसके अलावा उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ का मोशन टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. निर्देशक धीरज ठाकुर की इस फिल्म में खेसारी के साथ समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, विजया लक्ष्मी, शाहवर अली, देव सिंह और गौरी शंकर जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 7 फरवरी को रिलीज होगी और इसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और म्यूजिकल लव स्टोरी का तड़का देखने को मिलेगा.

bollywood
अगला लेख