Begin typing your search...

जहां चाहता हूं वहीं पकड़ लेता हूं....Khesarilal Yadav के वायरल वीडियो पर भड़के फैंस, कहा- सस्ते सुपरस्टार

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहां सिंगर और एक्टर ओर्केस्ट्रा गर्ल्स को देखकर कहते है कि इसका तो कुछ भी छोटा नहीं है फिर उसे गले लगने के लिए कहते. जिसके बाद उनके फैंस और यूजर्स भड़क गए हैं और सिंगर-एक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है.

जहां चाहता हूं वहीं पकड़ लेता हूं....Khesarilal Yadav के वायरल वीडियो पर भड़के फैंस, कहा- सस्ते सुपरस्टार
X
( Image Source:  instagram : khesari_yadav )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Aug 2025 4:13 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। पिछले कुछ समय में दो बड़े सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को मंच पर एक महिला प्रशंसक के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में खेसारी कहते हैं- ये बड़ी है के छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है...हाइट देखो, बाल देखो, बिचारी का चेहरा भी बड़ा है.'

इसके बाद वह महिला को गले लगाने के लिए बुलाते हैं और मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं- आओ....आहा! जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी... जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं.' इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी नाराज़ हुए. कई लोगों ने खेसारी के इस व्यवहार को अपमानजनक, घटिया और अनुचित बताया. अब लोग यह इंतजार कर रहे हैं कि क्या खेसारी इस आलोचना का जवाब देंगे या नहीं.

पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद

खेसारी के वीडियो का विवाद इस बार इसलिए और भी सुर्ख़ियों में आया क्योंकि यह उसी दौर में हुआ जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर एक बड़ा विवाद उठा. लखनऊ में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में पवन सिंह कथित तौर पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से छूते हुए दिखाई दिए. इस घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पवन सिंह की तीखी आलोचना हुई.

अंजलि राघव ने इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की

इस घटना के बाद अंजलि ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'मैंने फैसला किया है कि मैं अब इस इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.' हालांकि पवन सिंह ने तुरंत इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक माफी जारी की. उन्होंने लिखा, 'अंजलि जी, पुराने शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.' इसके जवाब में अंजलि ने शालीनता दिखाई और लिखा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांगी है. मैंने उन्हें माफ़ कर दिया है और इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहती....जय श्री राम.'

अगला लेख