'The 50 शो' से कटा इस हसीना का पत्ता, बिग बॉस में भी मिली थी हार
रियलिटी शो ‘The 50’ के लॉन्च से पहले ही एक खबर ने फैंस को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार चर्चित कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो चुके हैं. इन नामों में एक ऐसा चेहरा भी शामिल बताया जा रहा है, जिस पर दर्शकों की बड़ी उम्मीदें टिकी थीं.;
nehal chudasama
(Image Source: instagram-@nehalchudasama9 )रियलिटी शो The 50 के ऑनएयर होने से पहले ही उससे जुड़ी खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 1 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस शो में 50 कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन उससे पहले ही एक चौंकाने वाली न्यूज ने फैंस को हैरान कर दिया है. खबरें हैं कि शो की एक चर्चित हसीना का सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.
बताया जा रहा है कि यह वही चेहरा है, जो पहले बिग बॉस 19 में भी नजर आ चुका है, लेकिन वहां भी उसे जीत नसीब नहीं हुई थी. अब ऑडियंस जानना चाहती है कि आखिर महल के अंदर ऐसा क्या हुआ कि इस कंटेस्टेंट का नाम शुरुआत में ही बाहर होने वालों की लिस्ट में शामिल हो गया और ये हसीना कौन हैं?
नेहल चुडासमा हुई आउट
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से यह चर्चा तेज है कि The 50 में पहले ही राउंड में कुछ बड़े नाम बाहर हो गए. पहले लवकेश कटारिया के बाहर होने की खबरें आईं, और अब दावा किया जा रहा है कि नेहल चुडासमा भी शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं. अगर यह खबर सही साबित होती है, तो नेहल महल से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट मानी जाएंगी.
फैंस के बीच हैरानी और सवाल
फैन पेज, सोशल मीडिया पोस्ट पर लगातार यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि नेहल का सफर इतना छोटा रह गया? कई यूजर्स मान रहे हैं कि यह शो की स्ट्रैटजी का हिस्सा हो सकता है, ताकि शुरुआत से ही सस्पेंस बना रहे.
कौन है नेहल चुडासमा?
नेहल चुडासमा कोई नया चेहरा नहीं हैं. मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में उनकी मजबूत पहचान है. मिस डीवा यूनिवर्स 2018 का ताज जीतने के बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रजेंट किया था. इसके अलावा 2025 में Bigg Boss 19 में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. ऐसे में The 50 से उनके जल्दी बाहर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है.
लॉन्च से पहले ही बना ‘The 50’ ट्रेंडिंग टॉपिक
शो का पहला एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ, लेकिन कंटेस्टेंट्स के कथित एलिमिनेशन ने इसे सुर्खियों में ला दिया है. ऑडियंस अब और भी यह जानने के लिए एक्साइटेड कि घर के अंदर ऐसा क्या हो रहा है, जो शुरुआत में ही चार लोग एलिमिनेट हो गए. अब देखना दिलचस्प होगा कि 1 फरवरी को जब पर्दा उठेगा, तब इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई सामने आती है.