दिल्‍ली के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह आज, किन 5 खास मेहमानों को मिला न्‍योता?

दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में शपथ लेंगी. शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. बीजेपी ने इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 5 खास मेहमानों को भी आमंत्रण भेजा है. ये 5 मेहमान कौन हैं, आइए जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Feb 2025 7:00 AM IST

Delhi New CM Rekha Gupta Swearing In Ceremony: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण समारोह में राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के साथ ही आम लोगों को भी बुलाया गया है. दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हो रही है. उसने विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया. AAP इस चुनाव में महज 22 सीटें ही जीत सकी.

नई सीएम रेखा गुप्ता के शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और 50 मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही, कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है.

पांच खास मेहमानों को भेजा गया आमंत्रण

बीजेपी ने नए सीएम के शपथग्रहण समारोह के लिए पांच खास मेहमानों को आमंत्रित किया है. ये मेहमान ऑटो रिक्शा चालक, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग, किसान, गिग वर्कस और लाडली बहनाएं हैं. इन मेहमानों को बुलाकर बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि वह सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर दिल्ली का विकास करेगी.

पूर्व सीएम केजरीवाल और आतिशी को भेजा गया निमंत्रण

नए सीएम के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसा प्रोटोकॉल के तहत किया गया है.

50 हजार लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद

रामलीला मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यह समारोह 12 बजे से शुरू होने की उम्मीद है. तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल, बीजेपी अध्यक्ष, नए सीएम और उनके कैबिनेट समेत वरिष्ठ लोग बैठेंगे. अन्य दो मंचों पर केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य अतिथि बैठेंगे.

25 हजार सुरक्षा कर्मियों को किया गया तैनात

नए सीएम के शपथग्रहण समारोह में मध्य,उत्तर और नई दिल्ली इलाकों में करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. समारोह स्थल और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, स्वाट टीमें और स्नाइपर्स को तैनात किया गया है.

कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था?

दिल्ली पुलिस ने शपथग्रहण समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और  कई सड़कों पर यातायात में बदलाव और प्रतिबंध लागू रहेंगे. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने से बचें.

Similar News