Begin typing your search...

'ये चोर लोग हैं...सब कुछ चुरा ले गए', BJP ने मनीष सिसोदिया पर किन- किन चीजों की चोरी का लगाया आरोप

नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि, 'आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए.

ये चोर लोग हैं...सब कुछ चुरा ले गए, BJP ने मनीष सिसोदिया पर किन- किन चीजों की चोरी का लगाया आरोप
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 18 Feb 2025 2:14 PM

पटपड़गंज से नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह दिखाते हुए कहते हैं, 'ये देखिए, मनीष सिसोदिया के उपमुख्यमंत्री कार्यालय की हालत. सब कुछ खाली है. यहां देखिए, सारी कुर्सियां और टेबल गायब हैं. एक भी कुर्सी नहीं बची है. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. इतनी भ्रष्टाचार की हद है कि इन्होंने सारा फर्नीचर तक हटा दिया.'

रविंदर सिंह नेगी ने वीडियो शेयर कर सिसोदिया पर लगाए ये आरोप

नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि, 'आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए. इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं. हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे.'

चोरी में क्या- क्या लगाया आरोप?

पटपड़गंज से नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्होंने कार्यालय से सारा सामान गायब कर दिया है. ऑफिस पूरी तरह से खाली है. इन लोगों को इतनी भी शर्म नहीं है कि अगला विधायक कहां बैठेगा.

नेगी के अनुसार, कार्यालय से 250-300 कुर्सियां, ₹2-3 लाख का टीवी और ₹12 लाख का साउंड सिस्टम गायब है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति को हटा दिया, बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया और दरवाजे तक तोड़ दिए.

DELHI NEWS
अगला लेख