Begin typing your search...

दिल्ली में CM फेस पर सस्पेंस बरकरार, टल गई विधायक दल की बैठक, जानें कब है अगली मीटिंग

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा जारी है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक अब मंगलवार, 18 या 19 फरवरी को हो सकती है. पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.

दिल्ली में CM फेस पर सस्पेंस बरकरार, टल गई विधायक दल की बैठक, जानें कब है अगली मीटिंग
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 17 Feb 2025 12:51 PM IST

Who will be new Delhi CM: दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा जारी है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक अब मंगलवार, 18 या 19 फरवरी को हो सकती है. पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की जाएगी और मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हो सकता है.

दिल्ली की सत्ता में कौन करेगा 'राज'?

विधायक दल सदन का नेता चुना जाएगा. वही दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा. हालांकि इसकी जिम्मेदारी किसे मिले इस बात को लेकर अभी तक कोई साफ नहीं हुआ है. भाजपा पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में मिली जीत 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई. भाजपा ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 12 साल के शासन को खत्म कर दिया है. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट 48 सीट जीत हासिल की है.

कौन- कौन से हैं CM फेस पर चर्चत चेहरे

दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के साथ-साथ पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय भी शामिल हैं. प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराया था और उनकी जाट बिरादरी से आने की वजह से उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. पार्टी में कई नेताओं का मानना है कि भाजपा राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ की तरह किसी नवनिर्वाचित विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है.

नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जा रही है. इस समारोह के लिए रामलीला मैदान को चुने जाने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों की एक टीम वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंची थी. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद, पार्टी अब शपथ ग्रहण की तारीख और अन्य तैयारियों पर काम कर रही है.

DELHI NEWS
अगला लेख