LIVE शो में रो पड़ी PAK एंकर! क्या भारत के 'Operation Sindoor' ने तोड़ दिए हौसले? | VIDEO
Pakistani News Anchor: भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस घटना के बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, वहीं एक न्यूज एंकर का भी रोते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह भारतीय वायुसेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुए जानमाल के नुकसान पर आंसू बहा रही हैं. इसके अलावा पाक आवाम के बहुत से वीडियो सामने आए हैं.

Pakistani News Anchor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जबाव में POK में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है, सेना से लेकर आम जनता डर के साए में बैठी है. हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है. यानी आप खुद इससे निपटो सरकार साथ है. अब सवाल यह है कि खुद दूसरों की मदद पर जी रहा है वो भारत का क्या बिगाड़ लेगा. इस बीच एक पाकिस्तानी न्यूज एंकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, वायरल वीडियो में एक लाइव शो में पाकिस्तानी न्यूज एंकर जोर-जोर से रोती नजर आ रही है. वीडियो में वह भारतीय वायुसेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुए जानमाल के नुकसान पर आंसू बहा रही हैं. इसके अलावा पाक आवाम के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. सभी डरे नजर आ रहे हैं.
लाइव शो में रोती एंकर
पाकिस्तानी एंकर का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में वह रोते हुए भारी गले से वह अल्लाह से मासूमों के लिए रहम और हिम्मत की दुआ करती दिखाई देती हैं. हालांकि अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह महिला सच में किसी न्यूज चैनल से जुड़ी हैं या नहीं. स्टेट मिरर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हमले से जोड़ा जा रहा है.
मीम्स की बाढ़
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. भारत के नागरिकों ने जमकर पाक के नापाक इरादों की निंदा की और हमले को पहलगाम आतंकी पीड़ितों के लिए न्याय बताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Swatkat नाम की एक यूजर ने लिखा, खेलो दिमाग से #oprtionsindoor. पोस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह हंसते नजर आ रहे हैं और लिखा, इन्हें (पाक) लगा सायरन कल इंडिया में बजेगा.
संतोष मिश्रा लाहारी ने लिखा, बलुचिस्तान ने आतंकिस्तान सैनिकों को ऐसा सबक दिखाया 6 को 72 हूरों की तरफ ढकेला. अब देर नहीं ऐ आतंकिस्तानी सौदागर, जब भारतीय सेना दिखलाएगी अपना खेला और 72 हूर की गली में मच जाएगा रेलम रेला.
एक ने लिखा पीएम मोदी ने भारत से पहले पाकिस्तान में सायरन बजवा दिया.