Begin typing your search...

PAK में एक भी आतंकी कैंप नहीं… दावे पर पाकिस्तान के मंत्री को एंकर ने लाइव शो में किया 'Expose'| VIDEO

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के I\&B मंत्री अत्ता उल्ला तारड़ एक टीवी शो में शामिल हुए. इस दौरान तारड़ ने बेहिचक दावा किया कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं हैं. हम आतंकवाद के शिकार हैं, और इसके खिलाफ सबसे आगे लड़ने वाला देश हैं. इंटरव्यू की होस्ट एंकर यालदा हकीम ने तुरंत फैक्ट चेक पेश कर दिया. अब सोशल मीडिया पर शो का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

PAK में एक भी आतंकी कैंप नहीं…  दावे पर पाकिस्तान के मंत्री को एंकर ने लाइव शो में किया Expose| VIDEO
X
( Image Source:  @ItsShubhangi )

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को POK में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस घटना के बाद सोशल मीडिया हमले के बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. हर ओर खौफ का मंजर देखने को मिल रहा है. हालांकि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों को पनाह देने की बात स्वीकार्य नहीं कर रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक स्काई न्यूज के डिबेट शो में पाकिस्तान के I-&B मंत्री अत्ता उल्ला तारड़ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविर न होने की बात कही. ये बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया, जिसमें सिर्फ आतंकी ठिकानों पर ही अटैक किया गया. उसके बाद भी गलती मानने से पाक बाज नहीं आ रहा है.

एंकर ने किया एक्सपोज

शो की एंकर ने मंत्री अत्ता उल्ला तारड़ को एक्सपोज कर दिया है. इंटरव्यू के दौरान तारड़ ने बेहिचक दावा किया कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी कैंप नहीं हैं. हम आतंकवाद के शिकार हैं, और इसके खिलाफ सबसे आगे लड़ने वाला देश हैं.

जैसे ही उन्होंने ये कहा, इंटरव्यू की होस्ट एंकर यालदा हकीम ने तुरंत फैक्ट चेक पेश कर दिया. उन्होंने याद दिलाया कि कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुद उनकी शो में कबूल किया था कि पाकिस्तान तीन दशकों से अमेरिका के लिए ये गंदा काम करता आ रहा है.

क्या बोले तारड़?

एकंर की बात पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, 9/11 के बाद पाकिस्तान आतंकवाद मिटाने के लिए फ्रंटलाइन स्टेट था. मैं आपको पाकिस्तान आने का न्योता देता हूं. इस पर एंकर ने कहा, मैं पाकिस्तान जा चुकी हूं, और हमें पता है कि ओसामा बिन लादेन, जो 9/11 का मास्टरमाइंड था, वो पाकिस्तान के एबटाबाद में मिला था. इस जवाब के बाद तारड़ टीवी पर परेशान नजर आए. तारड़ ने भारत पर आरोप लगाते कहा, भारत आक्रामक है. उसने उकसाया है और हम जवाब दे रहे हैं. हमने उनके विमान गिराए थे. बता दें कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने से इनकार करता है और जवाबी कार्रवाई की कसम खाता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक चेतावनी है अगर पाकिस्तान हरकतों से बाद नहीं आया तो जल्द ही युद्ध हो सकता है.

एयर स्ट्राइकआतंकी हमलाऑपरेशन सिंदूरवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख