कौन थे रूसी जनरल Igor Kirillov? मास्को में स्कूटर ब्लास्ट में गई जान, यूक्रेन ने किया मारने का दावा
रूस की राजधानी मॉस्को में यूक्रेन द्वारा बम ब्लॉस्ट करवाया गया इस ब्लॉस्ट में सेना के हाई रैंक अधिकारी इगोर किरिलोव की मौत हो गई. आपको बता दें कि इस हत्या की जिम्मेदारी खुद यूक्रेन ने ली है. युक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि एक खास अभियान के तहत रूस के हाई रैंक अधिकारी जनरल 'इगोर किरिलोव' को मार गिराया है.

रूस की राजधानी मॉस्को में रविवार को भयानक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में सेना के हाई रैंकिंग जनरल 'इगोर किरिलोव' और उनके असिस्टेंट की मौत हो गई है. आपको बता दें कि सेना के हाई रैंक अधिकारी की मौत को काफी बडे़ नुकसान के नजरिए से देखा जा रहा है. वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली है. यूक्रेन के सुरक्षा सेवा SBU की ओर से जानकारी सामने आई.
SBU ने कहा कि एक खास अभियान के तहत रूस के हाई रैंक अधिकारी जनरल 'इगोर किरिलोव' को मार गिराया है. दरअसल उनके स्कूटर में बम लगाकर उनके घर के बाहर हत्या की गई. इगोर पर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप और कई गंभीर इल्जाम लगाए थे.
कौन थे इगोर किरिलोव?
इगोर किरिलोव लेफ्टिनेंट जनरल और रशिया न्यूक्लियर बॉयोलोजिकल एंड केमिकल प्रोटेक्शन ट्रूपस के चीफ रह चुके हैं. वहीं जांच कमिटी ने इगोर किरिलोव और उनके असिस्टेंट की मौत की पुष्टी की है. 54 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि उन्हें एक निडर और साहसी अधिकारी के रूप में देखा जाता था. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद किरिलोव चर्चा में आए थे. उस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को लेकर कई दावे किए और रूसी हमलो को सही ठहाराया था.
कैसे हुई इगोर किरिलोव की हत्या
आपको बता दें कि इस हमले को अंजाम देने के लिए इगोर किरिलोव के इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम लगाया गया था. जानकारी के अनुसार इस बम में 200 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था. स्कूटर में ब्लॉस्ट होने के कारण जनरल किरिलोव और उनके सहयोगी की मौत हो गई. वहीं रूस की जांच समिती ने घटना पर हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही काफी तेजी से इस पर जांच की जा रही है. बता दें कि जांच अधिकारी कई सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की तलाशी में जुटे हुए हैं.