Begin typing your search...

क्‍या होता है Centi-Billionaire क्‍लब, जिससे अंबानी और अडानी हुए बाहर?

Centibillionaire Club: आज इस सेंटीबिलियनेयर क्लब में 10 सदस्य हैं, जिनमें एलन मस्क पहले स्थान पर हैं, जेफ बेजोस दूसरे, बर्नार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफेट तीसरे स्थान पर हैं. गौतम अडानी इस सूची में 10वें स्थान पर थे.

क्‍या होता है Centi-Billionaire क्‍लब, जिससे अंबानी और अडानी हुए बाहर?
X
Centibillionaire Club
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 17 Dec 2024 1:40 PM

Centibillionaire Club: मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के लिए यह कहावत सच साबित हो रही है कि 'जो ऊपर जाता है, उसे नीचे भी आना ही पड़ता है.' ये इसलिए क्योंकि इन दोनों की कुल संपत्ति अब 100 बिलियन डॉलर यानी कि 8.5 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गई है, जिस कारण भारत के इस दोनों हस्तियों के नाम Centi-Billionaire क्‍लब की लिस्ट से बाहर हो गया है.

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी अडानी समूह के चीफ हैं. हाल के दिनों में दोनों उन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनका उनकी किस्मत और उनकी कंपनियों के प्रदर्शन पर पड़ा है. कंपनी के बढ़ते कर्ज ने भी इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ा दी है, जिससे रिलायंस के शेयर प्रदर्शन में गिरावट आई है.

दोनों की संपत्ति में आई गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (BBI) की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब घटकर 96.7 बिलियन डॉलर (8.2 लाख करोड़ रुपये) रह गई है, जो जुलाई में 120.8 बिलियन डॉलर (10.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक) थी. वहीं BBI के मुताबिक, जून में उनकी कुल संपत्ति 122.3 बिलियन डॉलर (10.3 लाख करोड़ रुपये) थी, जो दिसंबर तक घटकर 82.1 बिलियन डॉलर (6.9 लाख करोड़ रुपये) रह गई है.

क्या है Centi-Billionaire क्‍लब और इसके सदस्य?

Centi-Billionaire क्‍लब में सिर्फ बिलेनियर्स का ग्रुप है और इसमें वही शामिल हो सकते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 100 बिलियन डॉलर या उससे अधिक है. Amazon के फउंडर जेफ बेजोस ने 2017 में 112 बिलियन डॉलरकी संपत्ति के साथ दुनिया का पहले Centi-Billionaire बने थे.

आज इस क्लब में 10 सदस्य हैं, जिसमें मस्क पहले और बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. उसके बाद अरनॉल्ट, गेट्स और बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट हैं. सेंटीबिलियनेयर क्लब में शामिल लोगों की किस्मत में कभी-कभी काफी बदलाव देखने को मिली है. आज तक केवल मुट्ठी भर सबसे अमीर अरबपतियों ने Centi-Billionaire का दर्जा हासिल किया है.

World News
अगला लेख