Begin typing your search...

जो देखा सपना वो हुआ सच! अब 2025 की तबाही की बारी, जापान की Ryo Tatsuki की डरा देने वाली भविष्यवाणी

रयो तात्सुकी अपने आर्ट से ज्यादा सपनों के सच होने के चलते जानी जाती हैं. जहां उन्होंने साल 2025 में होने वाली तबाही के बारे में बताया है, जिससे कई देशों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कोविड से लेकर डायना की मौत तक का सपना देखा था.

जो देखा सपना वो हुआ सच! अब 2025 की तबाही की बारी, जापान की Ryo Tatsuki की डरा देने वाली भविष्यवाणी
X
( Image Source:  Instagram- cosmoo_lounge )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 April 2025 11:39 AM IST

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणी की, जो सच साबित हुई हैं. इनमें हाल ही में म्यामांर में आया भूंकप सबसे बड़ा उदाहरण है. अब इन दोनों के बाद भविष्यवाणी की दुनिया में नया नाम सामने आया है. यह कोई ज्योतिषी या मनोवैज्ञानिक नहीं बल्कि एक मंगा आर्टिस्ट है, जिसका नाम रयो तात्सुकी है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर रयो तात्सुकी ने कौन-सी भविष्यवाणियां की, जो सच हुई.

सपनों को किया जर्नल में रिकॉर्ड

रयो तात्सुकी आज अपनी ड्राइंग से ज्यादा सच हुए सपनों के लिए जानी जाती है. उन्हें बेहद अजीब सपने आते हैं, जो भविष्य में सच होते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने सपनों को ड्रीम जर्नल में रिकॉर्ड करना शुरू किया. इसके बाद साल 1999 में उन्होंने उन सपनों पर बने द फ्यूचर आई सॉ नाम से एक मंगा रिलीज किया.

ये भविष्यवाणियां हो चुकी हैं सच

साल 1991 में रयो ने रॉक बैंड क्वीन के फ्रंटमैन फ्रेडी मर्करी एक सपना देखा था. कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई. इसके 4 साल बाद रयो को भूंकप का सपना आया था, जहां जापान में कोबे भूकंप के चलते तबाही इतनी भयानक हुई थी कि इसके कारण 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

कोविड वायरस का सपना

रयो ने अपनी डायरी में कहा था कि साल 2011 में कुछ ऐसा होगा, जिससे दुनिया हिल जाएगी. जहां फिर जापान में तोहोकू भूकंप और सुनामी आई थी. इतना ही नहीं, रयो ने कोविड महामारी के बारे में भी भविष्यवाणी की थी. जहां उसने सटीक समय बताया था. साथ ही, यह भी कहा कि यह वायरस 10 साल बाद वापस आएगा.

2025 में आएगी सुनामी

रयो तात्सुकी ने एक डरावना सपना देखा है, जिसमें उन्हें सुनामी नजर आई है. यह आपदा जुलाई 2025 में आ सकती है. अपने हालिया सपने में रयो ने जापान के दक्षिण में समुद्र को बुदबुदाते और उबलते हुए देखा.


वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख