Begin typing your search...

टिक टिक टिक... बूम! पलक झपकते हूती गुम, यमन में हूतियों पर कहर बनकर बरसी ट्रम्प की सेना, देखिए एयर स्ट्राइक का VIDEO

US Airstrike On Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया कि यमन में अमेरिकी हवाई हमले में दर्जनों हौथी लड़ाके मारे गए. यह हमला कॉमर्सियल और सैन्य जहाजों पर हौथी हमलों का जवाब था, जिन्हें कथित तौर पर ईरान ने समर्थन दिया गया था.

टिक टिक टिक... बूम! पलक झपकते हूती गुम, यमन में हूतियों पर कहर बनकर बरसी ट्रम्प की सेना, देखिए एयर स्ट्राइक का VIDEO
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 5 April 2025 9:50 AM IST

US Airstrike On Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दुनियाभर में खौफ पैदा कर दिया है. वीडियो में यमन में और US स्ट्राइक को दिखाया गया है, जिसमे दर्जनों हूती लड़ाके मारे गए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कई हूती लड़ाके एक सेप में खड़े हैं और उन पर अचानक से एयर स्ट्राइक होता है.

ब्लैक-एंड-वाइट फुटेज को ड्रोन या सैन्य विमान से फिल्माया गया है और इसमें लोगों का एक समूह सड़क के पास इकट्ठा होता है, जिसे एक लक्ष्य क्रॉसहेयर से चिह्नित किया गया है. ये हमला पलक झपकते होता है और महज 25 सेकेंड में सभी मारे जाते हैं. कुछ ही देर बाद एक बड़ा विस्फोट देखा जाता है, जिससे घना धुआं निकलता है.

जब धुआं छंटता है तो दर्जनों शव जमीन पर निश्चल पड़े दिखाई देते हैं और एक बड़ा गड्ढा भी दिखाई देता है. एयर स्ट्राइक को लेकर प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'ये हूती हमले के के लिए इकट्ठे हुए थे. ये हूती कोई हमला नहीं करेंगे. वे हमारे जहाज़ों को फिर कभी नहीं डुबो सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारे हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक वो अमेरिकी जहाजों पर गोलीबारी बंद नहीं करते.

अमेरिका लगातार कर रहा एयर स्ट्राइक

हूतियों से जुड़े मीडिया के अनुसार, पिछले सप्ताह में अकेले अमेरिकी हवाई हमलों में देश भर में कम से कम 67 लोग मारे गए हैं. कई हमलों ने होदेदा, सादा, सना और हज्जाह सहित प्रमुख क्षेत्रों को निशाना बनाया है, जिसमें होदेदा के मंसूरिया जिले में एक जल परियोजना स्थल पर 4 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई है. ये हमले विद्रोही समूह द्वारा लाल सागर के जहाजों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए हैं.

अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से ही हूथी लाल सागर पार करने वाले अमेरिकी जहाजों पर हमला कर रहे हैं, ताकि वे गाजा का समर्थन कर सकें. अमेरिका ने अब कई अमेरिकी जहाजों को गिराने के लिए विद्रोही हूती लड़ाकों के खिलाफ हवाई हमले का अभियान शुरू किया है.

हूतियों को मारकर ईरान को कमजोर करना चाहता अमेरिका

अमेरिका को लगता है कि वह इन हमलों के जरिए ईरान को कमज़ोर कर सकता है, जो हूतियों का समर्थन करता है. हूतियों पर हाल ही में हुए अमेरिकी हमलों का जिक्र करते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा, 'इन हमलों के कारण ईरान अविश्वसनीय रूप से कमज़ोर हो गया है और हमने देखा है कि उन्होंने हूती नेताओं को मार गिराया है.'

अगला लेख