अमेरिका में TikTok की उलटी गिनती शुरू! चीन से चिढ़े Trump ने 75 दिन का दे दिया अल्टीमेटम
Trump On TikTok Deal: अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प ने चीनी ऐप टिकटॉक को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कंपनी को 75 दिन का और समय दे दिया है. जिससे वह ऐप को किसी गैर चीनी कंपनी को बेच सकते हैं. पहले यह डेडलाइन 5 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर अब 19 जून कर दिया गया है. अगर नई डेडलाइन तक कंपनी ने किसी और को टिकटॉक नहीं सौंपा तो अमेरिका इस पर प्रतिबंध लगा देगा.

Trump On TikTok Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं. कुछ दिन पहले चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगाने को कहा गया था, लेकिन अब राष्ट्रपति ने कंपनी को राहत दी है.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने टिकटॉक को 75 दिन की मोहलत दी है. उन्होंने ऐप को बेचने का समय बढ़ा दिया है. शुक्रवार को ट्रम्प ने कहा, वह टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में 75 दिन और जारी रखने के लिए एक आदेश पर साइन कर रहे हैं.
टिकटॉक लेकर ट्रम्प का पोस्ट
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, मेरा प्रशासन टिकटॉक को बचाने के लिए एक समझौते पर बहुत मेहनत कर रहा है. किसी भी लेन-देन के लिए सभी आवश्यक शर्तों पर हस्ताक्षर करने हेतु अधिक कार्य की आवश्यकता होती है, यही कारण है कि अमेरिकी सरकार टिकटॉक को अतिरिक्त 75 दिनों तक चालू रखने का समय दे रही है.
बता दें कि अमेरिका में 170 मिलियन से ज्यादा टिकटॉक यूजर्स हैं. पिछले साल अमेरिकी सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया, जिसमें टिकटॉक को अपने चीनी मालिक बाइटडांस से अलग होने या संयुक्त राज्य अमेरिका में बंद होने का आदेश देता है.
ऐप को खरीदने के लिए डील
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनका प्रशासन टिकटॉक के लिए खरीदार ढूंढने और इसे बंद होने से बचाने के लिए एक समझौते के करीब है, जिसमें कई निवेशक शामिल होंगे. इस बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है. बाइटडांस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कि वह समाधान खोजने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रही है.
ट्रम्प सरकार ने टिकटॉक को पहले 5 अप्रैल 2025 तक का समय दिया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 19 जून तक कर लिया है. अगर नई डेडलाइन तक कंपनी ने किसी और को टिकटॉक नहीं सौंपा तो अमेरिका इस पर प्रतिबंध लगा देगा. इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि वॉलमार्ट और ओरेकल अमेरिका में टिकटॉक को खरीद रहे हैं.
क्यों दी टिकटॉक को राहत?
ट्रम्प लंबे समय से प्रतिबंध या विनिवेश का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने टिकटॉक का बचाव किया है, क्योंकि नवंबर के चुनाव में अधिक युवा मतदाताओं ने उनका समर्थन किया था. अब देखना यह होगा कि इस पॉपुलर ऐप को कौन की कंपनी खरीदेगी.