ट्रम्प की टैरिफ पर जिद! दुनियाभर के अरबपतियों के एक दिन में 18 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, किसे हुआ सबसे अधिक नुकसान?
Trump Tariff Effects: टैरिफ को लेकर ट्रम्प का रवैया दुनिया भर के शेयर बाजारों में हलचल पैदा कर दी है. इससे अरबपतियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा रहा है, यही कारण है कि महज एक दिन में मेटा के मार्क जुकरबर्ग, अमेज़न के जेफ बेजोस और टेस्ला के एलन मस्क का लाखों करोड़ों रुपये स्वाहा हो गया.

Trump Tariff Effects: शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिली उससे कोरोना काल याद आ गया. मार्केट से एक ही दिन में बाजार में 5.4 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा हो गया. ये किसी बड़े मार्केट अटैक से कम नहीं है, जो मंदी की ओर इशारा कर रहा है. इससे दुनियाभर के अरबपतियों की हवा टाइट हो गई है. उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें सबसे अधिक अमेरिकन ही शामिल हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ एक्शन के बाद दुनिया भर के 500 सबसे अमीर लोगों को 1,77,90,52,08,00,000 रुपये (करीब 17.8 लाख करोड़ रुपये) का भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के कारण ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में एक दिन में इतिहास की चौथी सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और कोविड-19 महामारी के के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है. इसमें सबसे ज़्यादा नुकसान अमेरिका के ही अरबपतियों को हुआ.
मस्क, बेजोस, जुकरबर्ग की संपत्ति में गिरावट
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेज़न के CEO जेफ बेजोस शेयरों में 9% की गिरावट देखी गई, जो अप्रैल 2022 के बाद से कंपनी में देखी गई सबसे बड़ी गिरावट है. इससे उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में 15.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
बात एलन मस्क मस्क की करें तो टेस्ला के शेयरों में 5.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद उन्हें 11 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
मार्क ज़ुकरबर्ग को सबसे अधिक नुकसान
हालांकि, सबसे बड़ा नुकसान फेसबुक और मेटा के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग को हुआ. उनकी संपत्ति में 9% की गिरावट आई, जो कि 17.9 बिलियन डॉलर की गिरावट है.
रिपोर्ट के अनुसार, जिन अन्य अमेरिकी अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई उनमें माइकल डेल (9.53 अरब डॉलर), लैरी एलिसन (8.1 अरब डॉलर), जेन्सन हुआंग (7.36 अरब डॉलर), लैरी पेज (4.79 अरब डॉलर), सर्गेई ब्रिन (4.46 अरब डॉलर) और थॉमस पीटरफी (4.06 अरब डॉलर) शामिल हैं.
अमेरिका के बाहर जिन अरबपतियों को भारी नुकसान हुआ है, उनमें चीनी जूता निर्माता हुआली इंडस्ट्रियल ग्रुप कंपनी के संस्थापक झांग कांगयुआन शामिल हैं, जिन्होंने 1.2 बिलियन डॉलर के साथ अपनी संपत्ति का 13% खो दिया.
डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को अमेरिका में आने वाले ज़्यादातर सामानों पर कम से कम 10% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की, साथ ही 60 देशों या व्यापारिक ब्लॉकों के लिए दरें और भी ज़्यादा होंगी, जिनका अमेरिका के साथ व्यापार घाटा बहुत ज़्यादा है. इस कदम से दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में हलचल मच गई.