Begin typing your search...

कौन हैं एक्ट्रेस Amanda Bynes, जिन्होंने OnlyFans पर बनाई प्रोफाइल, महीने का इतना करेंगी चार्ज

अमांडा बायन्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब ओनलीफैंस ज्वॉइन करेंगी. हालांकि, उन्होंने इसके साथ एक खास डिस्क्लेमर भी दिया, ताकि उनके फैंस को कोई गलतफहमी न हो.

कौन हैं एक्ट्रेस Amanda Bynes, जिन्होंने OnlyFans पर बनाई प्रोफाइल, महीने का इतना करेंगी चार्ज
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 April 2025 6:31 PM IST

अमांडा बायन्स एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक के पॉपुलर शो 'ऑल दैट' से की थी. यह एक स्केच कॉमेडी शो था. इसके बाद, उन्होंने 1999 से 2002 तक अपना खुद का सिटकॉम 'द अमांडा शो' बनाया. फिर वह 2002 से 2006 तक WB के सिटकॉम "व्हाट आई लाइक अबाउट यू" में होली टायलर के रोल में नजर आईं.

अमांडा बायन्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब ओनलीफैंस ज्वॉइन करेंगी. हालांकि, उन्होंने इसके साथ एक खास डिस्क्लेमर भी दिया, ताकि उनके फैंस को कोई गलतफहमी न हो.

OnlyFans पर बनाई प्रोफाइल

अमांडा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेज की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं अब ओनलीफैंस पर आ गई हूं! लेकिन ध्यान रहे, मैं सिर्फ अपने फैंस से डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए चैट करने के लिए इसे इस्तेमाल कर रही हूं. मैं कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं पोस्ट करूंगी जो घटिया हो.'

इतना करेंगी चार्ज

यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. जहां पर NSFW कंटेंट, कुकिंग शो और लाइव स्ट्रीम होता है. वहीं अमांडा इसके लिए हर महीने $50 चार्ज कर रही हैं.

अमांडा ने लिया एक्टिंग से ब्रेक

अमांडा बायन्स आखिरी बार साल 2010 में रोमांटिक कॉमेडी ईज़ी ए में नजर आई थीं. इस समय वह महज 24 साल की थीं. इतनी कम उम्र और अपने करियर के पीक पर अमांडा ने फैसला लिया था कि वह एक्टिंग करियर से रिटायर हो रही हैं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि ' एक्ट्रेस होना उतना मज़ेदार नहीं है, जितना लोग सोचते हैं. अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आता, तो मैं उसे करना छोड़ देती हूं. अब मुझे एक्टिंग पसंद नहीं आती है, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख