जब एलियंस ने लिया बदला, 23 सैनिक एक झटके में बने पत्थर! CIA की डिक्लासिफाइड फाइल में खुलासा
एक डिक्लासिफाइड CIA फाइल के मुताबिक, 1989-90 में यूक्रेन में एक सोवियत सैन्य टुकड़ी ने एक उड़न तश्तरी (UFO) पर मिसाइल दाग दी. बदले में उसमें से निकले एलियंस ने 23 सैनिकों को पत्थर में बदल दिया! रिपोर्ट में दावा है कि एलियंस पहले पांच छोटे इंसानों की तरह निकले, फिर एक चमकदार गोले में बदलकर तेज रोशनी में फट गए, जिससे सैनिक चट्टानों जैसे खंभों में तब्दील हो गए.

दुनिया में UFO और एलियंस की कहानियां तो बहुत हैं, लेकिन इस बार मामला सीधा CIA और KGB के खुफिया दस्तावेज़ों से जुड़ा है. हाल ही में डिक्लासिफाइड हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1989 या 1990 में यूक्रेन में सोवियत सैनिकों और एक उड़न तश्तरी (UFO) के बीच भिड़ंत हुई थी. नतीजा? 23 सैनिक एक पल में 'पत्थर' में बदल दिए गए!
घटना का सिलसिला
एक मिलिट्री एक्सरसाइज़ के दौरान, सोवियत यूनियन के सैनिकों ने एक अजीब सी उड़न तश्तरी को बेहद करीब उड़ते हुए देखा. किसी ने सतर्कता में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दाग दी, और वो UFO क्रैश हो गया. लेकिन असली डरावनी कहानी तो इसके बाद शुरू हुई.
UFO से उतरे पांच एलियन — छोटे कद, बड़े सिर और काली आंखों वाले. फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया जो किसी Sci-Fi ब्लॉकबस्टर में भी नहीं दिखाया गया. वे आपस में जुड़कर एक गोलाकार रोशनी में तब्दील हो गए और 'ब्लास्ट!' — इतना तेज़ कि 23 सैनिक एक ही झटके में 'पत्थर के खंभों' में बदल गए. दो ही बच सके जो उस वक्त छाया में खड़े थे.
CIA की आंखों में 'सच्चाई'
इस पूरी घटना की जानकारी CIA को 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद KGB की एक 250 पेज की रिपोर्ट से मिली. रिपोर्ट में तस्वीरें, गवाहों के बयान और वैज्ञानिकों की जांच तक शामिल है. रिपोर्ट कहती है कि सैनिकों के शरीर की कोशिकाएं एक अजीब प्रकाश के संपर्क में आने से चूना-पत्थर जैसे पदार्थ में बदल गईं.
एक अमेरिकी एजेंट ने लिखा, "ये बदले की कहानी है, एलियंस के हाथों इंसानों का खौफनाक अंत!"
CIA की चेतावनी: ये किसी Sci-Fi मूवी से ज़्यादा है
CIA ने रिपोर्ट में लिखा, "अगर ये सच है, तो एलियंस के पास ऐसी तकनीक है जो हमारी कल्पना से परे है. और हां, वे पलट कर वार करना जानते हैं!"
कहां ले जाया गया UFO और सैनिकों का शव?
KGB ने UFO और 'पत्थर बन चुके' सैनिकों को एक गुप्त रूसी बेस पर ले जाया. वहां वैज्ञानिकों ने पाया कि ये एलियंस किसी अदृश्य हथियार से लैस थे, जो कुछ सेकंड्स में जीवित कोशिकाओं को खनिज में बदल सकता है.
अभी भी है रहस्य... या सिर्फ एक किस्सा?
हालांकि कुछ एक्स CIA अफसर जैसे माइक बेकर इस कहानी पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि इतनी बार रिटेल की गई कहानी असली से बहुत अलग हो सकती है. मगर UFO और एलियंस की फाइलों में ये अब तक की सबसे सनसनीखेज़ एंट्री है.