Begin typing your search...

जलपरी, एलियन है या फिर मछली... इंग्लैंड के समुद्री तट पर मिला रहस्यमयी जीव, इंटरनेट पर पहचान बताने लगे यूजर्स

England Viral News: इंग्लैंड के एक बीच पर अजीब का समुद्री जीव मिला है. यह जीव देखने में लकड़ी, पूंछ मछली जैसी और सिर एलियन जैसा दिखाई देता है. पहली बार देखने से यह कंकाल की तरह नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर जीव की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. कोई इसे जलपरी तो कोई सील कह रहा है. पाउला और डेव रेगन ने कंकाल जैसे दिखने वाले इस जीव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

जलपरी, एलियन है या फिर मछली... इंग्लैंड के समुद्री तट पर मिला रहस्यमयी जीव, इंटरनेट पर पहचान बताने लगे यूजर्स
X
( Image Source:  @dotconnectinga )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 March 2025 2:51 PM IST

England Viral News: इंग्लैंड के एक समुद्र तट के पास मछली जैसे दिखने वाले एक रहस्यमयी जीव देखने को मिला, जो देखने में कंकाल की तरह था. सोशल मीडिया पर इस समुद्री जीव की फोटो खूब वायरल हो रही है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पाउला और डेव रेगन ने कंकाल जैसे दिखने वाले इस जीव की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इंग्लैंड के कपल की यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जीव का कुछ हिस्सा रेत में दबा दिखाई दे रहा है. इसकी पूंछ मछली की तरह है लेकिन सिर और धड़ एलियन जैसा है. अब कोई इसे मछली तो कोई एलियन बता रहा है.

समुद्र किनारे मिला रहस्यमयी जीव

पोस्ट में लिखा गया कि मैं आपको बता नहीं बता सकती कि ये जीव क्या है और कहां से आया, लेकिन यह बहुत अजीब सा है. पाउला ने कहा, जब मैंने पहली बार इसे देखा तो लगा कि शायद कोई लकड़ी बह कर समुद्र किनारे आ गई है. नहीं तो कोई सील होगी. इसकी पूंछ के पंखों वाली चीज देखी. जीव का सिर कंकाल जैसा है और पीछे का भाग मछली की पूंछ जो कि सॉफ्ट और चिपचिपी थी.

उन्होंने कहा, रहस्यमयी जीव को देखकर कर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने अपनी-अपनी राय दी और उसे मछली, एलियन या अन्य समुद्री जीव के प्रजाति से जुड़ा बताया. इतना ही नहीं कई लोगों ने इसे जलपरी तक बता दिया जो कि किसी जहाज की मूर्ति हो सकती है. कुछ लोगों का कहना था कि लगता है ये किसी नाव से नीचे गिर गया है. यह घटना 10 मार्च की बताई जा रही है, लेकिन चर्चा में अभी आई.

क्या बोले वैज्ञानिक?

रहस्यमयी जीव को देखकर आम जनता के साथ वैज्ञानिक भी हैरान हो गए हैं. वह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये जीव किस समुद्री जीव की प्रजाति से हैं. या कोई एलियन का नया रूप तो नहीं. बता दें कि इस तरह का मामला पहली बार सामने नहीं आया है. इससे पहले भी अमेरिका में मछुआरे समुद्र से अजीब जीव को निकाल चुके हैं. पिछले साल एरिक ओसिंकी नाम के मछुआरे ने न्यूयॉर्क में हडसन वैली में अजीब जीव लैम्प्रे मिला था, जिसका सक्शन डिस्क मुंह और पैने दांतों से मछलियां खाता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख