बिक गई Twitter की नीली चिड़िया! इतने लाख में हुई पुराने Logo की नीलामी
Twitter Blue Bird Logo: अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को के हेडक्वार्टर में ब्लू बर्ड लोगो का ऑक्शन किया गया. इस नीली चिड़िया का वजन करीब 254 किलो है. ये 12 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा है. इसे किसने खरीदा है, फिलहाल इसके नाम की जानकारी नहीं दी गई है. एलन मस्क ने साल 2022 में टेकओवर किया गया था. इसे लगभग 3368 अरब रुपये में खरीदा था.

Twitter Blue Bird Logo: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स (पहले ट्विटर) को खरीदने के बाद इसमें कई बदलाव किए. पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का लोगो ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया थी, लेकिन मस्क ने इसके नाम के साथ फीचर्स में भी बहुत से बदलाव किए. अब ट्विटर के पुराने लोगो की नीलामी हुई है.
जानकारी के अनुसार, अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को के हेडक्वार्टर में ब्लू बर्ड लोगो का ऑक्शन किया गया. यह करीब 30 लाख रुपये में बिका है. सोशल मीडिया पर खबर की खूब चर्चा हो रही है. ट्विटर के रीब्रांडिंग के बाद उसे हेडक्वार्टर से हटा लिया गया था.
नीली चिड़िया की नीलामी
पीआर कंपनी के अनुसार, ट्विटर का पुराना लोगो करीब 30 लाख रुपये में बिका है. इस नीली चिड़िया का वजन करीब 254 किलो है. ये 12 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा है. इसे किसने खरीदा है, फिलहाल इसके नाम की जानकारी नहीं दी गई है. इन ऑक्शन में एपल-1 कंप्यूटर करीब 3.22 करोड़ रुपये, एपल के एक चेक करीब 96.3 लाख रुपये बेचे गए हैं.
कब हुई थी ट्विटर की बिक्री
एलन मस्क ने साल 2022 में टेकओवर किया गया था. इसे लगभग 3368 अरब रुपये में खरीदा था. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने नाम, लोगो पॉलिसी समेत कई चीजों में बदलाव किया है. इस डील के बाद मस्क ने कहा था कि लोकतंत्र से सुचारू रूप से चलने के लिए फ्री स्पीच जरूरी है. वे चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट नए फीचर्स और एनहैंसमेंट के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाएगा.
ब्लूमबर्ग ने पिछले साल बताया था कि एलन मस्क का एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 44 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर निवेशकों से धन जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है. एलन मस्क ने अपने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से बदलाव किए हैं. एक्स से सिर्फ पोस्ट नहीं बल्कि वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं. मस्क अपने प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स को रोलआउट कर रहे हैं.