Begin typing your search...

गाजा में इजरायल का बड़ा एयर स्ट्राइक, मारा गया हमास का टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील

Hamas Political Leader Killed: इजरायली ने दक्षिणी गाजा में एयर स्ट्राइक की. इस हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई. उनके साथ उनकी पत्नी का भी निधन हो गया. गाजा में इजरायली सेना का अभी भी ऑपरेशन जारी है. जिसका उद्देश्य हमास की कैद में फंसे इजरायल के लोगों को रिहा करने के लिए मजबूर करना है.

गाजा में इजरायल का बड़ा एयर स्ट्राइक, मारा गया हमास का टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील
X
( Image Source:  @warintel4u )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 March 2025 6:44 AM IST

Hamas Political Leader Killed: हमास इजराइल के बीच का संघर्ष साल 2023 से चल रहा है. जो कि अभी भी जारी है. रविवार की सुबह दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजरायली ने एयर स्ट्राइक की. इस हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई.

हमास और फिलिस्तीनी मीडिया ने रविवार की सुबह सलाह अल-बर्दावील के मारे जाने की पुष्टि की. हवाई हमले में बर्दावील के साथ उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है. बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को एक सैन्य और शासक इकाई के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने कहा कि नए अभियान का उद्देश्य हमास को बाकी के इजरायली लोगों को कैद से बाहर निकालने के लिए मजबूर करना है.

कौन था सलाह अल-बर्दावील?

सलाह अल-बर्दावील का जन्म 1959 में दक्षिणी गाजा के खान यूनुस में हुआ था. बरदाविल हमास के वरिष्ठ सदस्य था. साल 2021 में उन्हें आंदोलन के पोलित ब्यूरो के लिए चुना गया था. वह गाजा में हमास के क्षेत्रीय पोलित ब्यूरो का भी हिस्सा भी रहे हैं. इससे पहले उन्होंने समूह के प्रवक्ता के रूप में काम किया. 2006 में बर्दाविल ने हमास की 'परिवर्तन और सुधार' सूची में एक उम्मीदवार के रूप में फिलिस्तीनी विधान परिषद (पीएलसी) में एक सीट जीती. उन्हें 1993 में इज़राइल ने हिरासत में लिया था.

इजरायल ने फिर शुरू किया अभियान

हाल ही में इजरायली सेना ने गाजा में फिर से हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया था. मंगलवार को इजरायली हमलों में मारे गए लोगों में हमास के वास्तविक सरकार प्रमुख एस्साम अद्दालीस और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख महमूद अबू वत्फा के अलावा कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे. इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 400 से अधिक नागरिक मारे गए हैं.

कब शुरू हुई थी जंग?

7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया, जिससे अब तक 49,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इजरायल ने हाल ही में गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें हमास के कई वरिष्ठ नेता मारे गए.

हमास और इजरायल विवाद को लेकर कई देशों ने चिंता व्यक्त की है. जिनमें ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने इजरायल से मानवीय सहायता बहाल करने की अपील की है. अरब और यूरोपीय देशों ने तत्काल युद्धविराम की मांग की है. गाजा में चल रहा यह संघर्ष मानवीय संकट को और गहरा रहा है. दोनों पक्षों को शांति वार्ता के लिए आगे आना चाहिए ताकि निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सके और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित की जा सके.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख