इस जगह पर दिखते हैं UFO, कंटेंट क्रिएटर ने किया दावा, जानें थाईलैंड के एरिया 51 के बारे में
खाओ काला थाईलैंड में यूएफओ हॉटस्पॉट है, जिसके बारे में लोकल लोगों का कहना है कि यहां यूएफओ दिखते हैं. इसलिए इसे थाईलैंड का एरिया 51 कहा जाता है. 2019 के एक आर्टिकल में CNN ने बताय था कि लोगों का कहना है कि जब वे खाओ काला पहाड़ी पर मेडिटेशन करते हैं, तो उन्हें आवाजें सुनाई देती हैं.

क्या यूएफओ और एलियंस हमारे बीच हैं? इस बात को लेकर आज तक बहस जारी है. भले ही आपने इन दोनों चीजों को न देखा हो, लेकिन थाईलैंड के पहाड़ी इलाके खाओ काला के रहने वाले लोगों का कुछ और ही कहना है. यहां के लोगों के लिए एलियन न सिर्फ धरती पर मौजूद हैं, बल्कि उन्होंने दावा किया कि वह अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार यूएफओ देख चुके हैं.
हाल ही में कंटेंट क्रिएटर ट्रैविस लियोन प्राइस ने खाओ काला का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. इस जगह को थाईलैंड का एरिया 51 कहा जाता है. यह जगह अमेरिका एयर फोर्स की सर्विस है, जिसके बारे में कई लोगों का मानना है कि इसमें एलियन स्पेसक्राफ्ट और एलियन बॉडीज हैं.
कंटेंट क्रिएटर का दावा
ट्रैविस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक लोकल के साथ बात करते हुए नजर आ रहा है, जो यह दावा करता है कि उसे लगभग हर दिन यूएफओ दिखाई देता है. इसके बाद वह शख्स ट्रैविस को उस जगह ले जाता है, जिसमें एक यूएफओ क्लब और बुद्ध की मूर्तियां हैं. इस जगह पर लोग मेडिटेशन करते हैं. वीडियो के आखिर में ट्रैविस कुछ लोगों के साथ होता है, जो यूएफओ देखने के लिए आए होते हैं. जहां वीडियो में आसमान में कुछ टिमटिमाती रोशनी दिखाई देती है.
लोगों के कमेंट्स
इस वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट किए हैं. एक यूजर का कहना है कि ' मैंने इन्हें देखा है. वे सितारों की तरह दिखते हैं और किसी भी डायरेक्शन में चलते हैं, बहुत तेज़ नहीं, लेकिन वे ट्रैवल करते हैं. और ये प्लेन नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ' मैंने भी गोले देखे हैं. मेरे पास एक फ्लाइट रडार और ट्रैक सैटेलाइट कॉर्डिनेट्स हैं, ताकि यह पता चल सके कि मैं कुछ देख रहा हूं, लेकिन मैं इसे समझा नहीं सकता हूं. ये गोले मिलिट्री यूएवी या दूसरे सीक्रेट व्हेकिल भी हो सकते हैं, लेकिन अभी के लिए, मैं उन्हें गोले ही कहता हूं.
खाओ काला के बारे में
खाओ काला थाईलैंड में यूएफओ हॉटस्पॉट है, जिसके बारे में लोकल लोगों का कहना है कि यहां यूएफओ दिखते हैं. इसलिए इसे थाईलैंड का एरिया 51 कहा जाता है. 2019 के एक आर्टिकल में CNN ने बताय था कि लोगों का कहना है कि जब वे खाओ काला पहाड़ी पर मेडिटेशन करते हैं, तो उन्हें आवाजें सुनाई देती हैं. लोकल लोगों का दावा है कि आवाजें मनुष्यों से उनकी किसी भी भाषा में बात करती हैं. पिछले साल यहां UFO म्यूजिक फेस्टिवल भी होस्ट किया गया था.