Begin typing your search...

को-एक्टर से प्रेग्नेंट हुईं OnlyFans स्टार Debora Peixoto, अब नहीं मान रहा पति

Onlyfans Star Debora Peixoto: ओनलीफैंस स्टार डेबोरा पेइक्सोटो अपने को-स्टार एडल्ट कंटेंट क्रिएटर से प्रेग्नेंट हो गई हैं. डेबोरा ने बताया कि मैं किसी और से प्रेग्नेंट हो गई, ये जानकर मेरे पति बहुत गुस्सा हुए. फिर वह थोड़ा शांत हुए और अब दोनों मिलकर इस सच का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं. अब उन्हें अपने पति और टीम का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके OnlyFans काम में उनके पति काफी मदद करते हैं.

को-एक्टर से प्रेग्नेंट हुईं OnlyFans स्टार Debora Peixoto, अब नहीं मान रहा पति
X
( Image Source:  @the_loungeclub )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 April 2025 1:28 PM

को-एक्टर से प्रेग्नेंट हुईं OnlyFans स्टार Debora Peixoto, अब नहीं मान रहा पतिOnlyfans Star Debora Peixoto: ब्राजील की 32 साल की ओनलीफैंस स्टार डेबोरा पेइक्सोटो (Debora Peixoto0) ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह मां बनने वाली हैं, लेकिन यह बच्चा उनके पति का नहीं बल्कि किसी और का है. जिनसे वह प्रेग्नेंट हुई हैं वह एडल्ट कंटेंट क्रिएटर है. यह सच जानकर मेरे पति बहुत दुखी हैं.

डेबोरा पेइक्सोटो ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की है. डेबोरा ने बताया कि जब मेरे पति को यह बात उनके पति को पता चली, तो वह बहुत दुखी हो गए, उन्होंने गुस्से में आकर तलाक की बात भी करने लगे. वह और उनके पति दोनों इस खबर से बहुत हैरान हो गए थे. लेकिन कुछ समय बाद, हमने बात की और दोनों इस सच का सामना करने को तैयार हो गए.

डेबोरा के पति का फैसला

डेबोरा ने बताया कि मैं किसी और से प्रेग्नेंट हो गई, ये जानकर मेरे पति बहुत गुस्सा हुए. फिर वह थोड़ा शांत हुए और अब दोनों मिलकर इस सच का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं. डेबोरा ने बताया कि उन्होंने एक स्पेनिश एडल्ट क्रिएटर मैक्सिमो गार्सिया के साथ एक वीडियो शूट किया था. इसके कुछ समय बाद ही उनकी हेल्थ में कुछ गड़बड़ी लगी. जब उन्होंने टेस्ट किया, तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं.

अबॉर्शन की सलाह

डेबोरा को कई लोगों ने अबॉर्शन कराने की सलाह दी है. क्योंकि यह एक एक शूट के दौरान कंसीव हुआ था. इस बात से वह बहुत दुखी हुईं. हालांकि अब वह इस बच्चे को लेकर खुश हैं. अब उन्हें अपने पति और टीम का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके OnlyFans काम में उनके पति काफी मदद करते हैं, वो शूटिंग में आइडिया देते हैं और वीडियो भी रिकॉर्ड करते हैं.

दूसरी स्टार ने शेयर किया एक्सपीरियंस

ऑस्ट्रेलिया की एडल्ट कंटेंट क्रिएटर मैडी मिलर ने बताया कि उनकी OnlyFans जॉब करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. मैडी ने बताया कि यहां काम करने से मेरा रिलेशनशिप खराब हो गया था. जब उन्होंने काम शुरू किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. वह हर महीने लगभग ₹58 लाख कमाती हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से ज्यादा कमाना शुरू किया, तो वह इनकम को लेकर जलन महसूस करने लगा और उनका रिश्ता टूट गया. मैडी मिलर ने कहा कि अब उन्हें किसी ऐसे लड़के को ढूंढना मुश्किल हो रहा है, जिसे उनसे प्यार हो और उनकी सैलरी से जलन न हो.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख