फुटबॉल छोड़ा, अब है OnlyFans की क्वीन, करोड़ों में कमा रही है ये एक्स खिलाड़ी
फुटबॉल छोड़ने के बाद मैडेलीन ने एक नया रास्ता चुना. उन्होंने OnlyFans की दुनिया में अपना नाम बनाया. इस वेबसाइट के जरिए वह करोड़ों में कमाई कर रही हैं. इतना ही नहीं, महज दो साल में मैडेलीन ने अपना घर ले लिया है. वह पूरी दुनिया ट्रैवल करती है.

26 साल की मैडेलीन राइट फुटबॉल खेलती थी. लेकिन 2019 में उसकी ज़िंदगी एकदम बदल गई, जब एक पार्टी में उसके कुछ ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें वह बैलून इनहेल करती हुई दिखी. इसके अलावा, वह अपनी £31,500 की मॉडिफाइड रेंज रोवर इवोक कार के पीछे बोतल से शैंपेन पीते हुए भी दिखीं.
इस ही साल उनकी एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह कुत्ते को कार के स्टीयरिंग पर बैठाकर गाड़ी चला रही थी. इस पर एक्स क्लब मिलवॉल ने इंवेस्टिगेशन की थी. ऐसे में मैडेलीन ने फुटबॉल छोड़ अडल्ट वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने का फैसला लिया और आज वह करोड़ों में कमा रही हैं.
फुटबॉल छोड़ चुना OnlyFans का रास्ता
फुटबॉल छोड़ने के बाद मैडेलीन ने एक नया रास्ता चुना. उन्होंने OnlyFans की दुनिया में अपना नाम बनाया. धीरे-धीरे उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई. अब वह अपने नए काम से पहले से भी ज़्यादा पैसे कमा रही है और सोशल मीडिया पर एक बड़ी स्टार बन चुकी है.
करोड़ों में की कमाई
मैडेलीन राइट के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साल 2022 से मैडेलीन ने OnlyFans पर अपना अकाउंट बनाया. जहां अब तक 500,000 पाउंड कमा चुकी है. हालांकि शुरुआत में वह इस प्लेटफॉर्म को लेकर काफी कंफ्यूजन में थी, क्योंकि यह वेबसाइट पोर्नोग्राफी जैसे कामों के लिए फेमस है, लेकिन इस पर मैडेलीन का कहना है कि उसने सही फैसला लिया है.
बदल दी फुटबॉलर की जिंदगी
2022 में द सन से बात करते हुए मैडेलीन ने कहा था कि वह रेप्युटेशन के चलते ऐसा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वह इस इस तरह की चीज़ से जुड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन जब मैंने इसके फायदे और नुकसान को ठीक से समझा और एक साल इसका हिस्सा बनी रही, तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने सही किया. इसके आगे उन्होंने बताया कि पहले ही साल मैंने करीब पांच लाख पाउंड कमाए. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. इसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है.