समुद्र में घेरकर ऑर्का व्हेल्स ने किया पिग्मी ब्लू व्हेल का शिकार! देखिए अटैक का खौफनाक VIDEO
Whales Attack on Pygmy Blue Whale: वेस्टन ऑस्ट्रेलिया में 60 से ज्यादा ऑर्का व्हेल्स ने झुंड बनाकर पिग्मी ब्लू व्हेल का शिकार कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑर्का व्हेल्स ने पिग्मी ब्लू का पीछा करने लगी. फिर जान बचाने के लिए पिग्मी थक गई, उसे इतना थका दिया और फिर चारों और से घेर लिया.

Whales Attack on Pygmy Blue Whale: सोशल मीडिया पर एक ऑर्का व्हेल्स का पिग्मी ब्लू व्हेल पर हमले का खतरनाक वीडियो सामने आया है. इसे देखकर हर कोई दंग रहा गया कैसे जाल बिछाया अपने शिकार को अंजाम दिया है. यह वीडियो वेस्टन ऑस्ट्रेलिया के तट का बताया जा रहा है. समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच यह अटैक किया गया है.
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिखाया गया कि 60 से ज्यादा ऑर्का व्हेल्स गैंग ने मिलकर 18 मीटर लंबी पिग्मी ब्लू व्हेल का शिकार किया. यह ब्रेमर कैन्यन समुद्री पार्क का वीडियो है, जो कि 7 अप्रैल का बताया जा रहा है. इससे पहले भी ऑर्का ने ऐसे हमले किए हैं.
हमले का खौफनाक वीडियो
ऑर्का व्हेल्स पहले भी ब्लू व्हेल पर हमला कर चुकी है. पिग्मी ब्लू व्हेल को IUCN की रेड लिस्ट में रखा गया है. यह ब्लू व्हेल की छोटी प्रजाति है. घटना के समय वहां पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे देखकर सभी की आंखें फटी रह गई. मौत का यह खेल पूरे 40 मिनट तक चला.
कैसे किया अटैक?
ऑर्का व्हेल्स ने पिग्मी ब्लू का पीछा करने लगी. फिर जान बचाने के लिए पिग्मी थक गई, उसे इतना थका दिया और फिर चारों और से घेर लिया. सभी ने पिग्मी पर अटैक किया और अपनी जीत का जश्न मनाया. बता दें कि ऑर्का को सबसे ताकतवर शिकारी माना जाता है. यह डॉल्फिन की सबसे बड़ी प्रजाति है, जो कि झुंड में शिकार करती है.
जानकारी के अनुसार, पिछले साल नवंबर में वैज्ञानिकों ने डॉक्यूमेंट्स से पता चला कि ऑर्का व्हेल्स मेक्सिको के तट पर व्हेल शार्क्स का भी शिकार कर रही थीं. उसने पेल्विक हिस्से पर अटैक किया और उसे मार डाला. ऑर्का हमले के बहुत से वीडियो सामने आए हैं.
कितनी खतरनाक है ऑर्का व्हेल्स?
ऑर्का को किलर व्हेल भी कहा जाता है. यह शिकार में बाकी मछलियों की तुलना में सबसे तेज होती है. यह शार्क से भी ज्यादा खतरनाक होती है. इस भेड़ियों की तरह झुंड में शिकार करना पसंद होता है. अपनी तेज रफ्तार और दिमाग के लिए ऑर्का जानी जाती है. कहते हैं यह एक बार ठान ले तो अपना शिकार पूरा करके ही शांत बैठती है.