Begin typing your search...

सेक्स करने में NO Problem इसलिए कपल ने खरीदी सेल्फ-ड्राइविंग CAR, फिर...

29 साल की केली और उनके मंगेतर कोडी नेल्सन (31) ने हाल ही में करीब 60,000 डॉलर की सेल्फ-ड्राइविंग Tesla खरीदी है. वजह? क्योंकि अब वो 'ड्राइव करते हुए भी सेफ और रोमांटिक टाइम' एंजॉय कर सकें. जी हां, इस कपल ने कार को ऑटो-पायलट मोड में डालकर उसमें प्राइवेट पल बिताने का नया तरीका निकाला है.

सेक्स करने में NO Problem इसलिए कपल ने खरीदी सेल्फ-ड्राइविंग CAR,  फिर...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 12 April 2025 7:26 PM

आज की डिजिटल दुनिया में लोग हर दिन कुछ नया और अलग करने की कोशिश में रहते हैं और ऐसा ही कुछ किया है अमेरिका की एक मॉडल केली किलियन ने, जो अपने बोल्ड वीडियो और एडवेंचरस अंदाज़ के लिए पहले से ही काफी मशहूर हैं. 29 साल की केली और उनके मंगेतर कोडी नेल्सन (31) ने हाल ही में करीब 60,000 डॉलर की सेल्फ-ड्राइविंग Tesla खरीदी है. वजह? क्योंकि अब वो 'ड्राइव करते हुए भी सेफ और रोमांटिक टाइम' एंजॉय कर सकें. जी हां, इस कपल ने कार को ऑटो-पायलट मोड में डालकर उसमें प्राइवेट पल बिताने का नया तरीका निकाला है.

The Mirrorमें छपी रिपोर्ट के मुताबिक केली ने खुद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'हमने ये कार खरीदी ही इसलिए थी ना?' और फिर अपने बाल बांधते हुए मस्ती का मूड जाहिर किया. एक और क्लिप में वो मजाक में कहती हैं, 'अब जब Tesla खुद ड्राइव कर रही है, तो तुम्हें ये भी पता होना चाहिए कि मैंने आज अंडरवियर नहीं पहना है.'

क्या बोले यूजर्स?

इस वीडियो को अब तक 2.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं. कोई कह रहा है, 'हमने भी दो Tesla खरीद ली हैं इसी काम के लिए.' तो किसी ने लिखा, 'अब तो मुझे भी कल ही Tesla लेनी है. वहीं कुछ ने मजाक में कहा, 'टेस्ला नहीं, मेरी पुरानी बेंच सीट वाली ट्रक ही बेहतर है इस काम के लिए.'

ये वही कपल है, जो पिछले साल Las Vegas के Allegiant Stadium के बाहर intimate होते पकड़े जाते-पकड़े बचा था, जब Super Bowl चल रहा था. उसके बाद भी ये कई बार अपने बोल्ड कारनामों से वायरल हो चुके हैं. चाहे Puerto Rico के गंदगी से भरे बीच पर सेक्स करके 10,000 डॉलर जुटाना हो, या फिर Zion National Park जैसे धार्मिक स्थान पर रोमांस करना. केली और कोडी की कहानी चाहे जितनी भी बोल्ड हो, पर उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि आज की जेनरेशन अपनी आज़ादी और लाइफस्टाइल को जीने से नहीं डरती. बस कैमरा ऑन होना चाहिए!'

Viral Video
अगला लेख