11 साल की उम्र से देखती थी पोर्न Videos, OnlyFans मॉडल के खुलासे से हिल गई महिला, कहा - मैं तो...
एक मां, जिसकी बेटी खुद OnlyFans मॉडल है, Lily Phillips के उस कन्फेशन से हिल गई जिसमें Lily ने कहा कि उसने 11 साल की उम्र में पॉर्न देखना शुरू किया. मां ने इसे “शर्मनाक और खतरनाक” बताया और कहा कि बच्चों के लिए इंटरनेट अब बेहद असुरक्षित हो चुका है.

ब्रिटेन की कंट्रोवर्शियल मॉम कार्ला बेलुची उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्होंने सेक्स वर्कर लिली फिलिप्स को BBC के न्यूज़नाइट शो में यह कहते सुना कि उसने सिर्फ 11 साल की उम्र में पॉर्न देखना शुरू कर दिया था. 23 साल की लिली का ये कन्फेशन सुनकर कार्ला को 'फिजिकली बीमार जैसा महसूस हुआ'. उनका कहना है कि यह सुनना किसी भी मां के लिए डरा देने वाला है.
'बच्चे बच्चे होते हैं" वाली सोच से नहीं चलेगा – Carla Bellucci
कार्ला खुद एक ओनलीफैन्स मॉडल की मां हैं. उनकी 20 साल की बेटी तनिशा इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है, लेकिन उनका दावा है कि वो सिर्फ क्लासिक बिकीनी फोटोज तक सीमित रहती है.
इसके बावजूद , कार्ला का कहना है कि अगर मेरे बच्चे पॉर्न देखें तो मैं टूट जाऊंगी. मेरी तीन साल की बेटी ब्लू… सोच भी नहीं सकती कि वो 11 की उम्र में ऐसे कंटेंट तक पहुंच जाए. वो मानती हैं कि आजकल पॉर्न बच्चों की सोच बिगाड़ रहा है. लड़कों को गलत मैसेज मिल रहा है. महिलाओं को ऑब्जेक्ट की तरह देखना सीख रहे हैं. रिलेशनशिप्स में रिस्पेक्ट गायब हो रहा है.
'18 के बाद उनकी लाइफ है, लेकिन तब तक रूल्स मेरे होंगे'
'हां, लोग मुझे हाइपोक्रिट कहते हैं क्योंकि मेरी बेटी ओनलीफैन्स पर है. लेकिन वो अब ऐडल्ट है. 18 के बाद उसकी चॉइस है. जब तक बच्चे माइनर हैं, उनका डिजिटल एक्सेस पूरी तरह मेरी निगरानी में रहेगा. उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने घर के इंटरनेट पर कड़े कंट्रोल्स लगाए हैं और खुद नजर रखती हैं कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं.
'बच्चे तो बच्चे हैं’ बोलना आसान है...
कार्ला ने ये भी कहा कि वह अपनी छोटी बेटी ब्लू को इंटरनेट और सोशल मीडिया से दूर रखेंगी जब तक वो मेच्योर न हो जाए.इंटरनेट का जो ट्रेंड है, वो मुझे डरा देता है। ये बच्चों की जगह नहीं है. आजकल के प्लेटफॉर्म्स इंसान को बर्बाद कर सकते हैं अगर वक्त रहते गाइड न किया जाए. सबसे नापसंद मां? ठीक है… लेकिन मैं सजग हूं. 'लोग मुझे ब्रिटेन की सबसे हेटेड मॉम कहते हैं – लेकिन सच कहूं, मैं कई पैरेंट्स से ज्यादा जिम्मेदार हूं. जो आज आंख मूंद लेते हैं, कल पछताते हैं.'