डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, विदेश से कई मेहमान करेंगे शिरकत; आप भी देख सकते हैं Live
डोनाल्ड ट्रंप को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ गई है. आज ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम में हजारों की संखया में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं देश और विदेश से भी कई दिग्गज हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 यानी आज नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके इस शपथ समारोह में भारत से मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शिरकत करने वाले हैं. उनकी एक तस्वीर भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ में नजर आई. जानकारी के अनुसार शपथ कार्यक्रम में जो बाइडन भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि शपथ समारोह US कैपिटल के रोटुंडा में आयोजित किया गया है. यह वही जगह है जहां आखिरी बार रोनाल्ड रीगल ने भी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
शपथ के बाद संबोधित करेंगे ट्रंप
वहीं डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद भाषण देंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके द्वारा दिए जाने वाला ये भाषण लोगों को प्रेरित करेगा और लोगों को एकजुट करने वाला होगा. कार्यक्रम का समय 12 बजे है. भारत के समय के अनुसार 10 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगा. इसमें विदेश से भी कई नेता शामिल होने वाले हैं. कई नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
इंवाइट किए गए विदेशी नेताओं में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, भारत की ओर से विदेश मंत्री एसजयशंकर इस शपथ समारोह का भाग होंगे. इतना ही नहीं ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी हस्तियां कार्यक्रम का हिस्सा होने वाली हैं.
यहां देख पाएंगे कार्यक्रम
अगर आप भी ट्रंप के शपथ समारोह का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसे एबीसी, एनबीसी और सीएनएन जैसे चैनल्स पर लाइव दिखाया जाएगा. इतना ही नहीं आप लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी शपथ को देख सकते हैं. वहीं वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में हजारों की संख्या में लोगों के इकट्ठा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में उन लोगों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है. बड़ी वीडियो स्क्रीन लगाई गई जिसपर वो इस लाइव समारोह का आनंद ले सकते हैं.