गाजा में युद्ध विराम लागू, विरोध में नेतन्याहू के सहयोगी इतामार का इस्तीफा; अब क्या?
Israel-Hamas ceasefire deal: इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर की पार्टी यहूदी पावर ने रविवार को घोषणा की कि उसके कैबिनेट मंत्रियों ने गाजा युद्धविराम समझौते के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. इससे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार अस्थिर हो जाएगी.

Israel-Hamas ceasefire deal: इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में अब विराम लग गया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने जानकारी दी है कि गाजा में युद्ध विराम लागू हो चुका है. नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, युद्ध विराम में तीन घंटे की देरी हुई क्योंकि हमास ने बंधकों की सूची सौंपने में देर की. हालांकि, बाद में हमास द्वारा सूची सौंपे जाने के बाद युद्ध विराम प्रभावी हो गया.
इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. उनके खुद के सहयोगी युद्धविराम समझौते से नाखुश हैं. उनके सहयोगी इतामार बेन-ग्विर ने सीजफायर के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इजराइल के कट्टरपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर की पार्टी ने कहा है कि उसके कैबिनेट मंत्रियों ने गाजा युद्ध विराम समझौते के विरोध में रविवार को सरकार से अपना इस्तीफा सौंप दिया.इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सरकार से यहूदी पावर पार्टी के जाने से गठबंधन नहीं टूटेगा या युद्ध विराम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बेन-ग्वीर के जाने से गठबंधन में अस्थिरता आएगी.
इजराइल को मिली बंधकों की लिस्ट
इजराइल को रविवार को रिहा किये जाने वाले बंधकों की लिस्ट हमास की ओर से मिल गई है. इसकी पुष्टि पीएम ऑफिस ने की है. बयान में कहा कि इजरायल को रविवार को हमास द्वारा रिहा किये जाने वाले बंधकों की लिस्ट मिल गई है. साथ ही कहा गया है कि बंधकों के परिवारों को इजरायली सेना ने सूचना दे दी है.
हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू ओबैदा के एक बयान में कहा कि हमास ने तीन इज़रायली बंधकों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें रविवार को रिहा किया जाएगा. इससे पहले इज़रायली सेना ने पहले कहा था कि युद्धविराम तब तक लागू नहीं होगा जब तक हमास उन बंधकों के नाम नहीं देता है, जिन्हें वह रविवार को रिहा करेगा.