Begin typing your search...

'बंधकों की लिस्ट नहीं तो युद्ध विराम नहीं', PM नेतन्याहू ने दी चेतावनी | 10 प्वाइंट में पढ़ें UPDATE

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम रविवार (19 जनवरी, 2025) की सुबह से प्रभावी होना था, हालांकि, इजरायली सेना इस बात पर जोर दे रही है कि हमास के साथ युद्ध विराम अभी तक लागू नहीं हुआ है, क्योंकि समूह ने रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं दी है.

बंधकों की लिस्ट नहीं तो युद्ध विराम नहीं, PM नेतन्याहू  ने दी चेतावनी | 10 प्वाइंट में पढ़ें UPDATE
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Jan 2025 2:11 PM IST

Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्ध विराम पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक बंधकों की लिस्ट नहीं दी जाएगी, युद्ध खत्म नहीं होगा. साथ ही, यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तेल अवीव को युद्ध में वापस लौटने के लिए अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. चलिए ऐसे में जानते हैं युद्ध विराम से जुड़ी 10 जरूरी बातें.

  1. 42 दिन के युद्ध विराम के दौरान फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह 33 इजरायली बंधकों को सौंप देंगे और इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
  2. कतर द्वारा इस युद्ध विराम की मध्यस्थता की जा रही है. इस पर कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि समझौते के पक्षकारों और मध्यस्थों के कॉर्डिनेशन के मुताबिक गाजा पट्टी में युद्ध विराम रविवार को सुबह 8:30 बजे (0630 GMT) शुरू होगा." लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों की सूची शेयर नहीं करता, तब तक युद्ध विराम शुरू नहीं होगा. हमास ने कहा कि तकनीकी कारणों से सूची तैयार करने में देरी हो रही है.
  3. युद्धविराम से एक दिन पहले तक इजराइल ने गाजा पर हमले करना बंद नहीं किया. इस मामले में गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, खान यूनिस में एक परिवार के कम से कम पांच सदस्यों की उनके तंबू पर हमले में मौत हो गई. फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताने के लिए यमन के हुथी विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं.
  4. यह इजरायल-हमास युद्ध में दूसरा युद्धविराम होगा. इससे पहले नवंबर 2023 में एक हफ्ते के युद्धविराम में फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इजरायली बंधकों को रिहा किया गया था. जहां 2023 में हमास के 7 अक्टूबर के हमलों में लगभग 1,200 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक थे और 251 लोगों को बंधक बनाया गया. हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमले ने गाजा के अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया, जिसमें 46,899 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर नागरिक थे.
  5. युद्ध विराम से पहले अपने भाषण में इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से तेल अवीव ने मध्य पूर्व की सूरत बदल दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें युद्ध फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया गया, तो हम बलपूर्वक ऐसा करेंगे.
  6. हालांकि, हमास ने कहा कि इजरायल अपने आक्रामक लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहा. साथ ही, केवल युद्ध अपराध करने में सफल रहा, जिससे मानवता की गरिमा को ठेस पहुंची है.
  7. गाजा में युद्ध विराम डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले लागू होगा. कल एनबीसी पर एक शो में ट्रम्प ने गाजा की स्थिति के बारे में बात की. जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से कहा था कि युद्ध खत्म होना चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह खत्म हो, लेकिन हमें जो करना है वह करते रहना चाहिए.
  8. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यस्थ कई महीनों से आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रम्प के शपथ ग्रहण के करीब आने तक कोई प्रोग्रेस नहीं हुई. इस पर अमेरिकी ऑफिसर ने बताया कि एक असामान्य जोड़ी में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन के लिए मुख्य व्यक्ति ब्रेट मैकगर्क समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ के साथ शामिल हुए.
  9. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले पश्चिमी तट पर आंशिक प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) ने युद्ध के बाद गाजा में पूरी जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर ली है. इजरायल ने हमास या फिलिस्तीनी प्राधिकरण की किसी भी भूमिका को अस्वीकार करने के अलावा युद्ध के बाद के शासन पर कोई साफ रुख नहीं दिखाया है.
  10. इस बीच विस्थापित गाजावासी घर लौटने के लिए उत्सुक हैं. नस्र अल-ग़रबली जो गाजा शहर से भागकर दक्षिण में एक शिविर में चले गए थे, उन्होंने कहा कि मैं अपनी जमीन को चूमने जाऊंगा. अगर मैं अपनी जमीन पर मर जाता हूं, तो यह एक विस्थापित व्यक्ति के रूप में यहां रहने से बेहतर होगा.
अगला लेख