3 बसों में बम ब्लास्ट से दहला इजराइल, पेजर अटैक के बदले का शक; PM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
इजराइल के तेल अवीव में भयानक बम ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट तीन बसों में हुआ है. वहीं अधिकारियों ने हमले को लेकर शक जताया कि ये आतंकवादी हमला है. PM नेतन्याहू ने इस हमले के बाद सेना और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की. लगातार हमले को लेकर वह अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं.

इजराइल के तेल अवीव में भयानक बम ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट तीन बसों में हुआ है. वहीं अधिकारियों ने हमले को लेकर शक जताया कि ये आतंकवादी हमला है. अब तक इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं हमले के बाद पीएम नेतन्याहू ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार इस हमले के बाद इजराइली पीएम ने पुलिस समेत सेना प्रमुख से मुलाकात की.
अब तक किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन हमला काफी बड़ा था. तिन बसों को टारगेट किया गया और बड़ा हमला हुआ. जिसपर काफी तनाव है. स्थानिय पुलिस की ओर से एक बयान जारी किया गया. अधिकारियों का कहना है कि कई जगहों की जांच जारी है, साथ ही विस्फोट का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये हमला पेजर अटैक के बदले के रूप में किया गया है.
गलत समय पर हुआ विस्फोट
पुलिस अधिकारियों का हना है कि ये पश्चिमी तट से हमला हुआ है. बम में टाइमर लगे थे ये टाइमर शुक्रवार की सुबह के लिए इस्तेमाल किया गया था. जब इन बसों का इस्तेमाल किया जाना था. उन्होंने कहा कि अगर सच में गलत टाइम पर सेट किया गया तो हम भाग्यशाली हो सकते हैं. लेकिन अभी इस मामले पर कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी.
हमले के बाद सतर्क पीएम
इस विस्फोट के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी काफी सतर्क नजर आए. उन्होंने कहा कि सेना से वह लगातार अपडेट ले रहे हैं. साथ ही इस पर नजर बनाए रखे हैं. वहीं ये हमला भी ऐसे समय पर हुआ जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध समाप्त करने के समझौते पर बातचीत जारी है. कोशिशें जारी है कि किसी तरह से युद्ध को रोक दिया जाए.
कैसे हुआ विस्फोट?
अधिकारियों का कहना है कि बट याम में एक बस डिपो पर बसें खड़ी थीं. जिनमें टाइमर बॉम्ब सेट किया गया था. इन्हीं बसों में ब्लास्ट हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, होलोन में एक तीसरा विस्फोट होने की सूचना है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक चौथी बस में भी एक विस्फोटक उपकरण यानी बम मिला है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.
रेल और बस सेवाएं बंद
इस हमले के बाद परिवहन मंत्रालय की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मंत्रालय ने बस और ट्रेन समेत लाइट ट्रेन सर्विस पर रोक लगाई है. सर्विस को रोकने के बाद बम ब्लास्ट की जांच की जा रही है. इजराइल के रक्षा मत्रालय ने भी आदेश जारी किया कि वेस्ट बैंक में रहने वाले शरणार्थियों शिवरों पर नजर रखी जाए, और सुरक्षित किया जाए